a lady teacher used to support professor who sexually exploited girl students anger in hathras investigation intensified छात्राओं का यौन शोषण करने वाले प्रोफेसर का हर बुरे काम में साथ देती थी एक शिक्षिका; तलाश तेज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़a lady teacher used to support professor who sexually exploited girl students anger in hathras investigation intensified

छात्राओं का यौन शोषण करने वाले प्रोफेसर का हर बुरे काम में साथ देती थी एक शिक्षिका; तलाश तेज

  • शिक्षिका से प्रोफेसर की अच्छी दोस्ती है। वह हर बुरे काम में उसका साथ देती थी। पुलिस प्रोफेसर के मोबाइल नंबर की सीडीआर के जरिए उन लोगों तक पहुंचेगी जो उसका सहयोग करते थे। बुधवार को जांच समिति ने कॉलेज में करीब डेढ़ घंटे तक रुककर जांच पड़ताल की।

Ajay Singh संवाददाता, हाथरसThu, 20 March 2025 06:30 AM
share Share
Follow Us on
छात्राओं का यौन शोषण करने वाले प्रोफेसर का हर बुरे काम में साथ देती थी एक शिक्षिका; तलाश तेज

यूपी के हाथरस में छात्राओं का यौन शोषण करने वाले प्रोफेसर रजनीश का एक शिक्षिका हर बुरे काम में साथ देती थी। शिक्षिका से प्रोफेसर की अच्छी दोस्ती है। इसलिए पुलिस प्रोफेसर के मोबाइल नंबर की सीडीआर के जरिए उन लोगों तक पहुंचेगी जो उसका सहयोग करते थे। प्रोफेसर अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस की टीमें यूपी से राजस्‍थान तक लगातार उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। उम्मीद है कि जल्द ही वह पुलिस के हाथ लग जाये। उधर, यौन शोषण के वीडियो लीक होने के बाद हाथरस में प्रोफेसर के खिलाफ लोग गुस्‍से में हैं। कल लोगों ने कॉलेज गेट पर प्रोफेसर का पुतला फूंककर अपने गुस्‍से का इजहार किया। उधर, घटना के बाद बहुत से अभिभावक अपनी बेटियों को कॉलेज भेजने में डर रहे हैं। शिक्षक भी अपने कॉलेज का नाम बताने से बच रहे हैं। प्रोफेसर की करतूत की जांच डीएम राहुल पांडेय द्वारा नामित समिति कर रही है। कमेटी ने मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। बुधवार को जांच समिति के चारों सदस्य महाविद्यालय पहुंचे, जहां शिक्षकों के बयान दर्ज किए गए। वहीं जांच समिति ने कुछ छात्राओं से भी बंद कमरे में बातचीत की है। मंगलवार को फॉरेंसिक टीम ने भी महाविद्यालय पहुंचकर साक्ष्य जुटाए थे।

भूगोल विभाग में पसरा सन्नाटा

बागला महाविद्यालय के भूगोल विभाग में एचओडी आरोपी प्रोफेसर डॉ. राजनीश कुमार के अलावा चार अन्य शिक्षकों की तैनाती है। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी प्रोफेसर जहां फरार चल रहा है तो वहीं अन्य शिक्षक भी अपने विभाग के कार्यालय में बैठने से हिचक रहे हैं। बुधवार दोपहर को भूगोल कार्यालय पर सन्नाटा पसरा रहा।

ये भी पढ़ें:चेहरा छिपाकर प्रोफेसर के घर पहुंचती थीं छात्राएं, कमरे में करता था यौन शोषण

पूरे दिन मुस्तैद रहा पुलिस फोर्स

महाविद्यालय के प्रोफेसर की करतूत के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। महाविद्यालय को कोई अप्रिय घटना न हो जाये। इसे देखते हुए पिछले तीन दिन से महाविद्यालय परिसर में पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस फोर्स महाविद्यालय परिसर की हर गतविधि पर नजर बनाए हुए है। बुधवार को भी पुलिस फोर्स पूरे दिन मुस्तैदी के साथ तैनात रही।

कॉलेज में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए

जांच समिति ने कॉलेज में करीब डेढ़ घंटे तक रुककर जांच पड़ताल की। सूत्रों की माने तो इस दौरान जांच समिति ने महाविद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी। पुलिस के साथ साथ जांच समिति पूरे प्रकरण में गहनता से पड़ताल करके मामले की तह तक पहुंचना चाहती है। फिलहाल आरोपी प्रोफेसर मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद से ही भूमिगत हो गया है। अब तीन दिन के अंदर जांच कमेटी को अपनी पूरी आख्या अरोपी प्रोफेसर के प्रकरण में तैयार करके डीएम के समक्ष पेश करनी होगी।

कॉलेज के गेट पर फूंका प्रोफेसर का पुतला, नारेबाजी

बागला महाविद्यालय के आरोपी निलंबित प्रोफेसर के खिलाफ अब लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। छात्राओं के साथ अश्लील हरकत कर उनकी वीडियो बनाकर वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की शर्मनाक घटना से लोग आक्रोशित हैं।

बुधवार को महाविद्यालय के पूर्व छात्र एकत्रित हुए। उन्होंने महाविद्यालय गेट के बाहर नारेबाजी प्रदर्शन कर आरोपी प्रोफेसर का पुतला दहन किया। बुधवार दोपहर को महाविद्यालय के पुरातन छात्र एकत्रित होकर गेट के बाहर पहुंच गए। जहां उन्होंने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं पुरातन छात्रों ने आरोपी प्रोफेसर के फोटो लगे पुतले को जूतों से पीटा और उसका दहन किया। पुरातन छात्रों का कहना है कि आरोपी प्रोफेसर की करतूत से महाविद्यालय की छवि खराब हुई है। बहुत ही निंदनीय कृत्य प्रोफेसर ने किया है, पूरे शिक्षा जगत पर कलंक एक प्रोफेसर की वजह से लग गया। वहीं छात्राओं का यौन शोषण करने वाले आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। जल्द से जल्द आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग पुरातन छात्रों ने की। पुरातन छात्रों में जोगेन्द्र सिंह, हरीश सेंगर, अजय चौधरी, डब्बू जादौन, नवीन प्रताप सिंह, अमित ठाकुर, देवेन्द्र तोमर, अमित चौधरी आदि मौजूद रहे।

जांच टीम ने बागला कॉलेज में शिक्षकों से की पूछताछ

बागला महाविद्यालय के आरोपी प्रोफेसर की करतूत की जांच डीएम राहुल पांडेय द्वारा नामित समिति कर रही है। बुधवार को जांच समिति के चारों सदस्य महाविद्यालय पहुंचे, जहां शिक्षकों के बयान दर्ज किए गए। वहीं बंद कमरे में कुछ छात्राओं से बातचीत जांच समिति ने की है।

बागला महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. रजनीश कुमार पर छात्राओं से अश्लील हरकत किए जाने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। डीएम ने जांच कमेटी में एसडीएम सदर, सीओ सिटी, तहसीलदार सादाबाद और बीएसए को शामिल किया है। जांच कमेटी को सात कार्य दिवसों में जांच करके आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को जांच कमेटी ग्यारह बजे बागला महाविद्यालय पहुंची। जहां प्राचार्य कक्ष में एसडीएम सदर व सीओ सिटी ने प्राचार्य से बातचीत की। बताते हैं कि इसके साथ ही कई शिक्षकों के बयान भी जांच कमेटी ने दर्ज किये। जांच कमेटी की महिला सदस्य ने बंद कमरे में छात्राओं से बातचीत की। करीब डेढ़ घंटे तक जांच पड़ताल करने के बाद जांच कमेटी वापस लौट गई। रविवार को डीएम ने जांच कमेटी गठित की थी, जिसे चार दिन हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:कानून से भाग रहा छात्राओं का यौन उत्‍पीड़न करने वाला प्रोफेसर, DM ने बनाई कमेटी

राजस्थान में प्रोफसर की तलाश

यौन शोषण के आरोपी प्रोफेसर को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगातार जनपद सहित कई प्रांतों में दबिश दे रही हैं। पुलिस के खौफ को देखते हुए आरोपी प्रोफेसर भूमिगत हो गया है। उम्मीद है कि आरोपी प्रोफेसर के पकड़े जाने के बाद कई तथ्य सामने आएंगे। स्वाट टीम, सर्विलांस के अलावा एसओजी को पुलिस अधीक्षक ने जांच में लगाया है। कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी प्रोफेसर पुलिस की पकड़ में नहीं आया। पुलिस आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी करने के बाद उसकी निशानदेही पर उसके मोबाइल फोन आदि को कब्जे में लेगी। मोबाइल फोन के जरिए ही आरोपी प्रोफेसर की करतूत पूरी तरह उजागर होगी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी प्रोफेसर गिरफ्त में होगा। प्रोफेसर की तलाश में टीम राजस्थान, दिल्ली, कानपुर और लखनऊ तक दौड़ लगा रही है।

प्रोफेसर की करतूत पर निलंबन की कार्रवाई जरूर प्रबंध तंत्र ने कर दी। प्रकरण पर महाविद्यालय के प्राचार्य से मीडिया कर्मियों ने कैमरे के समक्ष बातचीत की तो प्राचार्य महावीर सिंह छौकर मुस्कराते हुए नजर आए। जिसका वीडियो वायरल हो गया। वीडियो को देखने से लग रहा है कि इतने गंभीर प्रकरण पर भी प्राचार्य मुस्करा रहे हैं। प्राचार्य के वीडियो को देखने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

सीसीटीवी की डीवीआर की जाएगी जब्त

बागला महाविद्यालय के आरोपी निलंबित प्रोफेसर की करतूत से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को फारेंसिक टीम ने महाविद्यालय में जाकर भूगोल विभाग के कक्ष में जांच की। बताते चले कि भूगोल विभाग के कक्ष के बाहर गैलरी में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। जल्द ही पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज वाली डीवीआर को अपने कब्जे में लेगी। डीवीआर के जरिए पुलिस को कुछ हासिल हो सकता है।

चीफ प्रॉक्टर के अलावा थी अतिरिक्त जिम्मेदारी

छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले प्रोफेसर पर चीफ प्रॉक्टर के अलावा कई अन्य जिम्मेदारी थी। सूत्रों की मानें तो विज्ञान संकाय का कार्य भी आरोपी प्रोफेसर डॉ. रजनीश कुमार देख रहा था। इतना ही आईटी सैल का इंचार्ज भी आरोपी प्रोफेसर को बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो वहीं महाविद्यालय की वित्तीय समीतियों में भी आरोपी प्रोफेसर का नाम शामिल रहता था। आखिरकार इतने कार्य क्यूं आरोपी प्रोफेसर को सौंपे गए।

ये भी पढ़ें:पति के 15 टुकड़े; नवंबर से सौरभ की हत्या की साजिश रच रही थी मुस्कान, नेट से सीखा

फॉरेंसिक टीम ने कॉलेज पहुंचकर जुटाए साक्ष्य

बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के एचओडी और चीफ प्रॉक्टर के पद पर तैनात रहे प्रोफेसर डॉ. रजनीश कुमार पर दुष्कर्म और अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मंगलवार को फॉरेंसिक टीम ने महाविद्यालय पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।

बागला महाविद्यालय के आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। मंगलवार को पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने महाविद्यालय के भूगोल विभाग में जाकर सबूत जुटाए। इस दौरान महाविद्यालय में अफरातफरी का माहौल रहा। चर्चा रही कि फॉरेंसिक टीम ने आरोपी प्रोफेसर के केबिन में जाकर जांच नहीं की। बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व गुमनाम शिकायती पत्र से जनपद के अधिकारियों के अलावा प्रदेश स्तर के अफसरों तक शिकायत की गई।

ये भी पढ़ें:लव-शादी-मर्डर: बेटी का बर्थडे मनाने लंदन से आए पिता की हत्‍या, वाइफ का था अफेयर

शिकायत के आधार पर ही एसपी चिरंजीवनाथ सिंहा के निर्देश पर कोतवाली हाथरस गेट में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा उपनिरीक्षक की ओर से दर्ज कराया गया। पुलिस के सामने सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि अभी तक कोई भी पीड़ित छात्रा सामने नहीं आई है। इस स्थिति में पुलिस की विवेचना में तेजी नहीं आ पा रही। आरोप है कि प्रोफेसर नौकरी दिलवाने तथा परीक्षा में नंबर बढ़वाने के नाम पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करके उनकी वीडियो बनाता था।

कहीं कोर्ट में सरेंडर न कर दे आरोपी प्रोफेसर

सूत्रों की मानें तो आरोपी प्रोफेसर पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की फिराक में है, लेकिन पुलिस भी लगातार आरोपी प्रोफेसर पर नजर बनाए हुए है। पुलिस कोर्ट पर भी गुपचुप तरीके से अपना जाल बिछा चुकी है।

तीन टीमें कर रहीं प्रोफेसर की तलाश

आरोपी प्रोफेसर को पकड़ने के लिए एसपी की ओर से तीन टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमें लगातार दबिश देकर आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं। सूत्रों की मानें तो आरोपी प्रोफेसर को पुलिस ने ट्रेस कर लिया गया है।