love marriage murder father who came from london to celebrate daughter s birthday was murdered knew about wife s affair लव-शादी-मर्डर: बेटी का बर्थडे मनाने लंदन से आए पिता की हत्‍या, 2 साल से पता था पत्‍नी का अफेयर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़love marriage murder father who came from london to celebrate daughter s birthday was murdered knew about wife s affair

लव-शादी-मर्डर: बेटी का बर्थडे मनाने लंदन से आए पिता की हत्‍या, 2 साल से पता था पत्‍नी का अफेयर

  • सौरभ काम के सिलसिले में ज्यादातर विदेश में रहता था और यहां मुस्कान ने साहिल शुक्ला से अफेयर कर लिया। सौरभ को मुस्कान के अफेयर के बारे में जानकारी थी। लेकिन वो मुस्‍कान और अपनी बेटी से दिलोजान से प्‍यार करता था। दो साल पहले जब सौरभ पर पत्‍नी के अफेयर की हकीकत खुल गई थी तब दोनों के बीच विवाद हुआ था।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
लव-शादी-मर्डर: बेटी का बर्थडे मनाने लंदन से आए पिता की हत्‍या, 2 साल से पता था पत्‍नी का अफेयर

यूपी के मेरठ के रहने वाले लंदन में मर्चेंट नेवी अफसर रहे सौरभ राजपूत की हत्‍या उनकी ही पत्‍नी (मुस्‍कान रस्‍तोगी) ने अपने प्रेमी (साहिल शुक्‍ल) के साथ मिलकर कर दी। इस घिनौने अपराध को छिपाने के लिए मुस्‍कान और साहिल ने किसी फ‍िल्‍मी कहानी की तर्ज पर प्‍लान बनाया। मुस्कान ने सौरभ को दवा देकर बेहोश कर दिया और फिर प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसके सीने में दिल वाली जगह पर चाकू से कई वार किए। हत्या करने के बाद उसका सिर काटा और लाश के 15 टुकड़े कर डाले। इन टुकड़ों को उन्‍होंने प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिया। ऊपर से पूरे ड्रम में सीमेंट-डस्ट का घोल बनाकर भर दिया। इसके बाद मुस्‍कान और उसका प्रेमी साहिल घूमने चले गए। 18 मार्च को सामने आए इस हत्‍याकांड से सनसनी फैल गई है। हर कोई मुस्‍कान और साहिल की क्रूरता और सौरभ राजपूत की मोहब्‍बत की बात कर रहा है। सौरभ, अपनी मासूम बेटी का छठवां बर्थडे मनाने के लिए लंदन से आए थे। शायद बेटी की वजह से ही वह अपनी पत्‍नी मुस्‍कान को तलाक नहीं दे पा रहे थे जिसकी हकीकत वह 2 साल पहले ही जान गए थे। सौरभ और मुस्‍कान की 2016 में लव मैरिज हुई थी। दोनों की एक-दूसरे से पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी।

सौरभ और मुस्‍कान की बेटी की उम्र छह साल है। वह कक्षा दो में पढ़ती है। 2016 में लव मैरिज के बाद कुछ समय तक तो सौरभ और मुस्‍कान परिवार के साथ रहे, लेकिन फिर आए दिन झगड़े होने लगे। तंग आकर सौरभ ने मेरठ के ब्रह्मपुरी में एक मकान किराये पर ले लिया। वह वहां पत्नी और बेटी के साथ रहने लगा। सौरभ काम के सिलसिले में ज्यादातर विदेश में रहता था और यहां मुस्कान ने शास्‍त्री कोठी अपार मेडिकल स्टोर वाली गली में रहने वाले साहिल शुक्ला से अफेयर कर लिया। तीन साल से मुस्‍कान अपनी बेटी के साथ मेरठ के इंदिरानगर इलाके के एक मकान में किराये पर रह रही थी। जबकि सौरभ के पिता मुन्नालाल, भाई बबलू और मां रेनू ब्रह्मपुरी में ही अलग मकान में रहते हैं।

ये भी पढ़ें:पति के 15 टुकड़े ड्रम में सील कर हिमाचल घूमने चली गई पत्‍नी, अपलोड करती रही फोटो

अभी तक की जांच में पता चला है कि मुस्‍कान का 2019 से ही मेरठ की शास्‍त्री की कोठी के रहने वाले साहिल शुक्ला से अफेयर हो था। 25 फरवरी को मुस्कान और 28 फरवरी को बेटी का जन्मदिन था। दोनों का जन्‍मदिन मनाने 24 फरवरी को सौरभ लंदन से आया था। परिवार को जानने वाले लोगों का कहना है कि सौरभ को मुस्कान के अफेयर के बारे में जानकारी थी। लेकिन वो मुस्‍कान और अपनी बेटी से दिलोजान से प्‍यार करता था। दो साल पहले जब सौरभ पर पत्‍नी के अफेयर की हकीकत खुल गई थी तब दोनों के बीच विवाद हुआ था। सौरभ ने मुस्कान को छोड़ने का फैसला कर लिया था। तब दोनों पक्ष की बैठक हुई और पति-पत्‍नी के बीच समझौता करा दिया गया। बाद में दोनों परिवारों ने समझौता हो गया। तब सौरभ को लगा सब ठीक हो गया है। वो लंदन वापस चला गया और नौकरी भी ज्‍वाइन कर ली।

ये भी पढ़ें:सीमेंट में जम गई थी सौरभ की लाश, पत्नी ने ऐसे मारा कि निकालने में घंटों लग गए

लेकिन मुस्कान ने इसके बाद भी प्रेमी साहिल को नहीं छोड़ा। अब फिर सौरभ को पत्नी के साहिल से संबंधों की जानकारी मिली। ऐसे में दोबारा विवाद शुरू हो गया। दूसरी ओर, मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर सौरभ को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर ली। दोनों ने सौरभ के वापस आने के साथ तैयारी शुरू कर दी और घर पर ड्रम लाकर रख दिया। सीमेंट भी लाकर रखा गया। दोनों ने योजना बनाई थी इस ड्रम को उठाकर नहर या जंगल में फेंक देंगे। इधर, बेटी के जन्‍मदिन के लिए सौरभ वापस आया। उसे जरा भी इल्‍म नहीं था कि जिस मुस्कान को वो दिलोजान से प्यार करता है, वो उसके कत्ल की प्लानिंग कर बैठी है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सौरभ ने कुछ दिन पहले ही मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के व्हाट्सएप मैसेज पढ़ लिए थे। दोनों की आपस में अश्लील बातचीत हो रही थी इसी बात को लेकर सौरभ ने आपत्ति की थी। इसके बाद घर में काफी विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ की हत्या कर दी।