UP Weather It will rain again in UP after this date why so much fluctuation Scientists told UP Weather: यूपी में इस तारीख के बाद फिर होगी बारिश, क्यों इतना उतार-चढ़ाव? वैज्ञानिकों ने बताया, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather It will rain again in UP after this date why so much fluctuation Scientists told

UP Weather: यूपी में इस तारीख के बाद फिर होगी बारिश, क्यों इतना उतार-चढ़ाव? वैज्ञानिकों ने बताया

यूपी में मार्च में भीषण गर्मी के बाद अप्रैल में बार-बार हो रही बारिश ने किसानों को सबसे ज्यादा परेशान कर रखा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी बारिश फिर से मुश्किलें पैदा करेगी। मौसम में हो रहे इस उतार-चढ़ाव का कारण भी वैज्ञानिकों ने बताया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी में इस तारीख के बाद फिर होगी बारिश, क्यों इतना उतार-चढ़ाव? वैज्ञानिकों ने बताया

यूपी में पुरवा और पछुआ की दोस्ती लोगों को हैरान कर रही है। 20 दिनों में दूसरी बार ऐसा हुआ जब पश्चिमी विक्षोभ जो कि तीन से चार दिन में सूबे के ऊपर से निकल जाता है, अटक गया। पुरवा हवा से मिल रही नमी ने इसे ताकतवर बना दिया। अब यही पश्चिमी विक्षोभ पुरवा से ताकत लेकर 18 अप्रैल से फिर अपना असर दिखाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार अभी तापमान बढ़ना शुरू होगा जो कि 17 तक जारी रहेगा। इसके बाद पुरवा की नमी लेकर पूर्वी यूपी के ऊपर आसमान में बन रहा सिस्टम कई जिलों में बारिश कराएगा। आंधी के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। लखनऊ में बादलों की आवाजाही के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। तेज हवा यहां भी चलेगी।

ये भी पढ़ें:लखनऊ व वाराणसी में जाम से निबटने को बड़ा कदम उठाने जा रही योगी सरकार, DM को पत्र

यह है मौसम में उतार चढ़ाव की वजह

मौसम में उतार चढ़ाव इस साल जनवरी से अब तक ज्यादा रहा है। इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार जनवरी और फरवरी में पश्चिमी विक्षोभ आए लेकिन इतने कमजोर रहे कि बारिश नहीं हुई। इससे सर्दी में कोल्ड वेव की स्थिति नहीं बनी। इसके बाद एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आना शुरू हुए। इनमें से कुछ कमजोर निकले लेकिन कुछ को पुरवा का साथ मिल गया। यदि पछुआ हवा के साथ आ रहे विक्षोभ का पुरवा से मेल हो जाए तो मौसम काफी खराब हो जाता है। बीते दिनों दो बार ऐसा हो चुका है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पश्चिम से लेकर पूर्वी यूपी तक बारिश और ओले ने भीषण गर्मी से राहत तो दी लेकिन किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। इसका कुछ असर अभी दिख भी रहा है। सोमवार को लखनऊ से लेकर वाराणसी तक धूप निकली लेकिन तपिश ज्यादा नहीं थी। नतीजतन राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री नीचे 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस रहा।