UP Weather Report Today IMD Forecast temperature increase more than 40 degrees Rain Alert in 30 District UP Weather: यूपी के 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग का अनुमान- 40 डिग्री पार जाएगा पारा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Report Today IMD Forecast temperature increase more than 40 degrees Rain Alert in 30 District

UP Weather: यूपी के 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग का अनुमान- 40 डिग्री पार जाएगा पारा

  • UP Weather Today: मौसम विभाग ने यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, चक्रवाती स्थिति खत्म हो रही है लेकिन अभी आंधी और बारिश रहेगी। साथ ही कई इलाकों में गर्मी बढ़ेगी और पारा 40 डिग्री के पार जाएगा।

Srishti Kunj प्रमुख संवाददाता, लखनऊSun, 20 April 2025 07:54 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी के 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग का अनुमान- 40 डिग्री पार जाएगा पारा

यूपी की राजधानी लखनऊ में भोर में 3:30 बजे तेजी आंधी आई। इसकी रफ्तार 60 किमी प्रतिघंटा थी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ऊपर दो दिनों से चक्रवाती स्थिति बनी हुई थी। इसका ट्रफ बलिया से सहारनपुर तक बन गया था। इस ट्रफ के उत्तर में स्थित 40 से अधिक जिलों में आंधी-वारिश के हालात बने। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हुई। मुरादाबाद में हवा की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रतिघंटे तक दर्ज की गई।

अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार लखनऊ में आंधी के साथ हल्की बौछार पड़ी जो दो-चार मिनट ही रही। बौछार से सड़कें ठीक से भीग भी नहीं पाईं। सुबह तक आसमान साफ हो गया लेकिन हवा के तेज झोंके चलते रहे। मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार इस चक्रवाती स्थिति का प्रभाव रविवार की सुबह तक ही रहेगा। इसके बाद प्रभाव यूपी से खत्म होने का पूर्वानुमान है।

ये भी पढ़ें:तेंदुए के हमले में घायल किसान का जबड़ा चार जगह से टूटा, शरीर पर 20 से ज्यादा घाव

हालांकि, अभी 30 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन ये आंधी और बारिश चक्रवाती स्थिति से कम रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा 62 मिलीमीटर वर्षा मेरठ में दर्ज की गई है। वहीं, लखनऊ में बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक रविवार कानपुर समेत 18 जिलों को छोड़कर बाकी प्रदेश में आंधी-पानी का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

अब बढ़ेगा तापमान, 40 के पार जा सकता है पारा

मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में रविवार से ही तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा। इसकी वजह यह है कि आंधी-बारिश से आसमान साफ हो चुका है। मौजूदा जो सिस्टम बना है वह यूपी के लखनऊ समेत कई इलाकों से खत्म हो जाएगा। ऐसे में अब दिन का तापमान बढ़ना शुरू होगा। जल्द ही अधिकतम पारा 40 डिग्री को पार कर सकता है।