UP Weather: यूपी में आज आंधी-बारिश, 70 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
आज 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को वेस्ट यूपी में कुछ और पूर्वी में अनेक स्थानों पर बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है।

UP Weather Update: यूपी में मौसम ने यू-टर्न ले लिया है। मौसम विज्ञानियों ने सोमवार को एक बार फिर प्रदेश में आंधी, बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आज 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ और पूर्वी में अनेक स्थानों पर बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। कहीं-कहीं चंडवात (हवा की गति 50-60 झोंके के साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटा) की संभावना है।
रविवार को आंधी-पानी से बदला मौसम, छह की मौत
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में बनीं चक्रवाती परिस्थितियों की वजह से रविवार दोपहर बाद कई जिलों में आंधी आई। रायबरेली,मुरादाबाद समेत कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। बारिश के दौरान बिजली और दीवार गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। इनमें महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, जौनपुर, चंदौली में एक-एक की मौत हो गई। गाजीपुर में दीवार गिरने से मलबे में दबकर दंपति की जान चली गई।
मौसम केन्द्र के अनुसार दक्षिणी पंजाब, उत्तरी राजस्थान और हरियाणा के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसका ट्रफ पंजाब से हरियाणा होते हुए केरल तक जा रहा है। दूसरा ट्रफ पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और कर्नाटक के आसमान में 1.5 किलोमीटर ऊपर बन गया है। इसको एक तरफ अरब सागर और दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी से आ रही नम पुरवा की ताकत मिल रही है। रायबरेली के महाराजगंज व शिवगढ़ क्षेत्र में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहीं बाराबंकी की हैदरगढ़ में ओले गिरने से मेंथा को नुकसान पहुंचा है।
सीएम बोले- पूरी तत्परता से पहुंचाएं राहत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के मद्देनज़र संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें। जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें। अधिकारी सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके।
हल्की तो कहीं तेज हवा बना रही धूल का गुबार
मौसम विभाग के अलर्ट, चेतावनियां ध्वस्त हो गईं। शाम चार बजे ‘सचेत’ पर चेतावनी जारी हुई कि लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली में तेज आंधी, ओले और बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। यह रेड अलर्ट था। हालांकि, कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी तो कहीं कहीं पर तेज हवाएं चल कर रह गईं। वैसे आसमान में पौने छह बजे के बाद घने बादल छा गए पर कहीं बारिश नहीं हुई।अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार सोमवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में तेज हवा के साथ बिजली या ओले गिरने की सम्भावना है।