ब्वॉय फ्रेंड बदलने की चाहत ने कराया खूनी खेल, नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने की गोली मारकर हत्या
वाराणसी में होली वाले दिन दिलजीत नामक युवकी की गोली मारकर हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दिलजीत की हत्या उसकी ही प्रेमिका सरस्वती ने अपने नए प्रेमी से कराई थी। हत्या के समय वह भी मौके पर मौजूद थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

वाराणसी में नए ब्वॉय फ्रेंड के साथ रहने, घूमने में बाधा बन रहे पुराने प्रेमी को रास्ते से हटाने की प्रेमिका ने खौफनाक साजिश रची। फोन करके बुलाया और अपने सामने ही नए प्रेमी के हाथों पुराने प्रेमी की गोली मारकर हत्या करा दी। युवक की हत्या पर बवाल मचा तो पुलिस फास्ट हुई। सर्विलांस और पुलिस टीमों को लगाया गया। इसके बाद पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने प्रेमिका के साथ ही उसके नए प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है। नए प्रेमी ने इस बात का कबूला है कि प्रेमिका के ही कहने पर उसने हत्या की है। इस तरह के बढ़ते मामलों से हर कोई हैरान है। मेरठ में प्रेमी के लिए पति की हत्या, बिजनौर में आठ प्रेमियों के लिए पति का मर्डर की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस बीच वाराणसी में होली के दिन हुए इस हत्याकांड का खुलासा लोगों को चौंका रहा है।
जैतपुरा के औसानगंज में शुक्रवार रात 26 वर्षीय दिलजीत उर्फ रंगोली की हत्या कर दी गई थी। एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चंदौली के मड़िया पड़ाव निवासी राजकुमार ने दिलजीत को गोली मारी थी। इस साजिश में राजकुमार की प्रेमिका सरस्वती भी शामिल थी। सरस्वती का राजकुमार से पहले दिलजीत से ही प्रेम संबंध था। कुछ समय पहले राजकुमार से नजदीकियां बढ़ीं तो वह दिलजीत से दूरी बनाने लगी।
इसकी भनक दिलजीत को लगी तो वह सरस्वती को टोकता था। राजकुमार से दूर रहने की हिदायत देता था। दिलजीत की भी शादी कहीं और तय हो चुकी थी। इसके बाद भी सरस्वती और राजकुमार के मिलने-जुलने का विरोध करता था। इसे लेकर तीनों में झगड़ा भी हुआ था। इन झगड़ों से परेशान होकर ही सरस्वती ने दिलजीत को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। राजकुमार को दिलजीत की हत्या के लिए तैयार कर लिया। होली खेलने के बहाने सरस्वती ने दिलजीत को बुलाया। वहां पहले से राजकुमार मौजूद था। सरस्वती के सामने ही राजकुमार ने दिलजीत की गोली मारकर हत्या कर दी।
जांच में जुटी पुलिस ने सरस्वती के कॉल डिटेल से मामले का खुलासा कर दिया। राजकुमार को चंदौली के जलालीपुरा क्रॉसिंग के पास से, जबकि पिपलानी कटरा निवासी सरस्वती को सम्पूर्णान्द संस्कृत विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली है। पिस्टल बरामदगी के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया जाएगा। हत्या के लिए राजकुमार ने .32 बोर का पिस्टल बिहार से 25 हजार रुपये में खरीदा था।