सुर-तरंग की ओर से होगी राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता
Varanasi News - वाराणसी में संगम कला ग्रुप 41वीं सुरतरंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। ऑडिशन 25 मई को एसएन परफार्मिंग आर्ट सेंटर में होगा। प्रतियोगिता तीन वर्गों में होगी: सब जूनियर (6-12 वर्ष), जूनियर (13-18...

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। गायन में प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए संगम कला ग्रुप 41वीं सुरतरंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन काशी में करेगा। मदन मास्टर की स्मृति में होने वाली प्रतियोगिता का ऑडिशन 25 मई को गिलट बाजार स्थित एसएन परफार्मिंग आर्ट सेंटर में सुबह 10 बजे से होगा। यह जानकारी संस्था की महासचिव सुनैना सिंह एवं क्षेत्रीय प्रमुख (पूर्वी उ•प्र•) कृष्णा पटेल ने रविवार को सेंट्रल जेल रोड स्थित एक रेस्त्रां में पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण ऑडिशन के दिन ही होगा l प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गया है l सब जूनियर वर्ग में 6 से 12 वर्ष, जूनियर वर्ग में 13 से 18 वर्ष और सीनियर वर्ग में 19 से 30 वर्ष के प्रतियोगी हिस्सा ले सकेंगे।
प्रतियोगिता फिल्मी और गैर फिल्मी गीतों की दो श्रेणी में होगी। पूरी प्रतियोगिता पांच चरणों में होगी। प्रथम चरण में चयनित प्रतिभागियों के बीच क्षेत्रीय फाइनल 24 अगस्त को सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा में होगा। यहां से चयनित प्रतिभागियों को आल इंडिया क्वार्टर फाइनल के लिए नई दिल्ली भेजा जायेगा। अगले तीन चरणों की प्रतियोगिता दिल्ली में होगी। प्रतियोगिता की तैयारी के लिए एक टीम बनाई गई है। इसमें निकिता सिंह, करणवीर सिंह, एमएल वर्मा, उदय शंकर मौर्या आदि हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।