पता पूछने के बहाने वृद्धा का चेन लुटेरों ने छीनी
Varanasi News - वाराणसी में 70 वर्षीय बृजपाला देवी के गले से लुटेरों ने चेन छीनकर भाग गए। घटना सुबह 7:15 बजे हुई, जब वह टहल कर घर लौट रही थीं। लुटेरों ने एक युवक का नाम पूछकर उनका ध्यान भटकाया और फिर चेन लूट ली।...

वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र नासीपुर इलाके में स्थित महामना पूरी कॉलोनी में रहने वाली बृजपाला देवी 70 वर्षीय गले से उनके घर के दरवाजे पर चढ़कर लूटेरों ने छीनकर फरार हो गए। बृजबाला देवी भतीजा करौंदी वार्ड पार्षद श्यामभूषण शर्मा ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चितईपुर थानाध्यक्ष निकिता सिंह एसीपी भेलूपुर ईशान सोनी पहुंचे। घटना को लेकर बृजबाला देवी से बातचीत करके जानकारी लिया। मौके पर डीसीपी काशी गौरव बंशवाल निरीक्षण किए। पीड़िता का आरोप है कि सुबह 7,15 बजे टहल कर घर वापस आई। गेट पर पहुंची तभी दो युवक मोटरसाइकिल से पहुंचे।एक हेलमेट लगाया था दूसरा मुंह बांधा था। बृजबाला देवी से एक युवक ने मुकेश शर्मा का घर का पता पूछा। महिला ने पहले तो नाम जानने से इनकार की,लेकिन उनको लगा उनकी उनके भतीजे पार्षद श्यामभूषण को खोज रहे है। बातचीत के दौरान युवक ने महिला के गले से 20 ग्राम वजन की चेन छीनकर उनको धक्का देकर जमीन पर गिरकर भागने लगा। मौजूद लोगों ने दो का कुछ दूर तक पीछा किए लेकिन दोनों कॉलोनी रास्ते फरार हो गए। उनके लोगों का आरोप है कि इलाके का रहने वाला है चेन लूटने वाला। पार्षद श्याम भूषण शर्मा का आरोप है उनकी चाची के साथ लूट की घटना की सूचना देने के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश बन गया। चितईपुर थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताई कि सूचना के तत्काल बाद एसीपी भेलूपुर के साथ पुलिस मौके पर पहुंची थी। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया।लुटेरों की तलाश सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।