बीएचयू स्कूल्स में कक्षा 6 तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी
Varanasi News - वाराणसी में बीएचयू से संबद्ध विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया रविवार को ई-लाटरी के माध्यम से पूरी हुई। इसमें सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल, सेंट्रल हिंदू ब्वाएज स्कूल, रणवीर संस्कृत विद्यालय और बाल वाटिका...

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू से संबद्ध विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया रविवार को पूरी हुई। इनमें सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल, सेंट्रल हिंदू ब्वाएज स्कूल, रणवीर संस्कृत विद्यालय और बाल वाटिका शामिल हैं। ई-लाटरी के माध्यम से छह तक की कक्षाओं के लिए प्रवेश हुआ। विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के महामना सभागार में पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई गई। विभिन्न कक्षाओं की 364 सीटों पर प्रवेश लिया गया।
बीएचयू की ओर से संचालित इस विद्यालयों में प्रवेश के लिए मारामारी की स्थिति रहती है। इसका कारण यहां कम शुल्क में उच्चस्तरीय पढ़ाई बच्चों को सुलभ हो पाती है। लेकिन सीटें सीमित होने के कारण हर वर्ष काफी संख्या में अभिभावकों को मायूसी मिलती है। जबकि विभिन्न कक्षाओं के लिए हजारों की संख्या में आवेदन किये जाते हैं। इस बार भी काफी संख्या में आवेदन किये गए थे। इस बार 20 मार्च तक बीएचयू स्कूल्स के लिए आवेदन लिये गए थे।
सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल की प्राचार्य एवं बीएचयू के शिक्षा संकाय की प्रो. मधु कुशवाहा के नेतृत्व में इस बार ई-लॉटरी द्वारा प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कराने का दायित्व सेंट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल ने पूरी की। स्कूल बोर्ड की उपाध्यक्ष प्रो. सुषमा घिल्डियाल ने ई-लॉटरी प्रक्रिया शुरू कराई। सांख्यिकी विभाग के प्रो. जीपी. सिंह ने कम्प्यूटर की सहायता से रैंडम पद्धति से ई-लॉटरी से विद्यालयों की विभिन्न कक्षाओं में छात्र-छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित कराया। लॉटरी की प्रक्रिया के दौरान ई-लॉटरी कमेटी के सदस्य प्रो. एस. श्रीकृष्णा, प्रो. जीपी. सिंह, प्रो. राकेश रमण, प्रो. रजनीश कुमार सिंह, स्वाति अग्रवाल, डॉ. आनंद कुमार जैन भी उपस्थित रहे।
अभिभावक भी हुए शामिल
स्कूल बोर्ड ने प्रवेश के लिए ई-लाटरी प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी रखा। इसके लिए कुछ अभिभावकों को भी बुलाया गया था। पूरी प्रक्रिया उनके सामने ही पूरी की गई।
कक्षा 9 और 11 के लिए प्रवेश परीक्षा
बीएचयू की ओर से संचालित सेंट्रल हिन्दू ब्वायज और गर्ल्स स्कूल में कक्षा 9 और 11 में प्रवेश के लिए परीक्षा कराई जाएगी। हालांकि अभी परीक्षा की आधिकारिक तिथि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि मई अंत तक या जून में प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी।
स्कूल जिनमें मिला विद्यार्थियों का प्रवेश
कक्षा विद्यालय सीटें
बाल वाटिका-2 सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल, कोल्हुआ 120
बाल वाटिका -3 सेन्ट्रल हिन्दू बॉएज़ स्कूल बरकछा 40
कक्षा – 1 रणवीर संस्कृत विद्यालय, कमच्छा 40
कक्षा – 6 सेन्ट्रल हिन्दू बॉएज़ स्कूल, कमच्छा 90
कक्षा - 6 सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल, कमच्छा 74
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।