छात्रों ने अगियाबीर पुरास्थल पर लिया पुरातात्विक प्रशिक्षण
Varanasi News - डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के छात्रों ने मिर्जापुर के अगियाबीर पुरास्थल का भ्रमण किया। डॉ. ओमप्रकाश कुमार ने छात्रों को पुरातात्विक प्रशिक्षण दिया, जिसमें...

वाराणसी, संवाददाता। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के छात्रों ने मिर्जापुर जनपद स्थित अगियाबीर पुरास्थल का शैक्षिक भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को महाविद्यालय के पुराविद प्राध्यापक डॉ. ओमप्रकाश कुमार ने पुरातात्विक प्रशिक्षण दिया। छात्रों ने पुरास्थल पर सर्वेक्षण, छायांकन, खात निर्धारण, पुरावस्तुओं का संग्रहण, अनुभाग निर्माण, स्तर पहचान, मृदा संग्रहण, साइट नोट बुक लेखन और काल निर्धारण के विधियों का अभ्यास किया। विद्यार्थियों को पारंपरिक सर्वेक्षण तकनीकों के साथ-साथ वैज्ञानिक विधियों की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में विभागाध्यक्ष प्रो. प्रशांत कश्यप, प्रो. सीमा, डॉ. मनीषा सिंह, डॉ. ज्योति सिंह और किसमत कुमारी आदि शिक्षकों का योगदान रहा।
कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्री लाल ने छात्रों को भ्रमण से सीख लेने की प्रेरणा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।