Environmental Awareness Campaign Launched by Namami Gange and Ganga Task Force in Varanasi स्कूली बच्चों को बताया पर्यावरण का महत्व , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsEnvironmental Awareness Campaign Launched by Namami Gange and Ganga Task Force in Varanasi

स्कूली बच्चों को बताया पर्यावरण का महत्व

Varanasi News - वाराणसी में नमामि गंगे गंगा विचार मंच और 137 सीईटीएफ 39 जीआर गंगा टास्क फोर्स ने पर्यावरण साक्षरता अभियान चलाया। क्वींस कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। सूबेदार देवेंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 16 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
स्कूली बच्चों को बताया पर्यावरण का महत्व

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर एवं 137 सीईटीएफ 39 जीआर गंगा टास्क फोर्स की ओर से पर्यावरण साक्षरता अभियान गुरुवार को चलाया गया। कोनिया स्थित क्वींस कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। गंगा टास्क फोर्स का नेतृत्व कर रहे सूबेदार देवेंद्र बसनेट ने कहा कि घर में पेड़-पौधे की नियमित देखभाल करके हम पौधरोपण अभियान का हिस्सा बन सकते हैं। ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ते हुए अपने जन्मदिन एवं माता-पिता की वैवाहिक वर्षगांठ पर कम से कम एक पौधे लगाने और उसकी देखभाल का लक्ष्य तय करें। नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने कहा कि घरों से निकलने वाले निर्माल्य को गंगा तक न पहुंचने दें।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से निदेशक योगेंद्र जेटली ने सेना के जवानों का अभिनंदन किया। इस दौरान सूबेदार जगदीश चंद, जय विश्वकर्मा, सुमन तमांग, शिखा दास, उर्मिला, सुनील कुशवाहा, भीम सिंह, दया सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।