अग्निशमन तथा आपात सेवा सप्ताह पर शहीद दमकलकर्मी याद किए गए
Varanasi News - वाराणसी के चेतगंज स्थित फायर स्टेशन पर सोमवार को दमकलकर्मियों का शहादत दिवस मनाया गया। 14 अप्रैल 1944 को विक्टोरिया डॉक में आग लगने से 66 दमकलकर्मी शहीद हो गए थे। इस अवसर पर हर वर्ष शहीद अग्निशमन...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। चेतगंज स्थित फायर स्टेशन पर सोमवार को दमकलकर्मियों का शहादत दिवस मनाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को विक्टोरिया डॉक से ब्रिटिश मालवाहक एसएस फोर्ट स्टिकिन द्वारा कपास की गांठे, लकड़ी, तेल, सोना और गोला-बारूद का मिश्रित माल जा रहा था जिसमें विक्टोरिया डॉक मुम्बई पर ही आग लग गई और दो भीषण विस्फोट हुए जिसमें 800-1200 लोगों को क्षति पहुंची थी तथा अग्निशमन कार्य करते हुए 66 जॉबाज दमकलकर्मी शहिद हो गये थे। उनकी शहादत के अवसर पर प्रतिवर्ष शहीद बहादुर अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। साथ ही अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।