foreign womens taking court photographs विदेशी महिलाओं के कचहरी की फोटो खींचने पर हंगामा, Varanasi Hindi News - Hindustan

विदेशी महिलाओं के कचहरी की फोटो खींचने पर हंगामा

दो विदेशी महिलाओं के दीवानी न्यायालय परिसर की फोटो खींचने को लेकर बुधवार को हंगामा मच गया। कोर्ट परिसर की फोटो खींचने की सूचना पर नाजिर सुरेंद्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। विदेशी महिलाओं को जिला जज...

वाराणसी निज संवाददाता Thu, 4 Jan 2018 05:39 PM
share Share
Follow Us on
विदेशी महिलाओं के कचहरी की फोटो खींचने पर हंगामा

दो विदेशी महिलाओं के दीवानी न्यायालय परिसर की फोटो खींचने को लेकर बुधवार को हंगामा मच गया। कोर्ट परिसर की फोटो खींचने की सूचना पर नाजिर सुरेंद्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। विदेशी महिलाओं को जिला जज दिनेश कुमार शर्मा के समक्ष पेश किया। महिलाओं ने कोर्ट परिसर की फोटो खींचने पर प्रतिबंध की जानकारी न होने की बात कही। महिलाओं ने माफी मांगी तब उन्हें छोड़ दिया गया।

दोपहर में दो विदेशी महिलाएं दीवानी न्यायालय परिसर में पहुंचीं और फोटो खींचने लगीं। संदेह पर वकीलों ने जिला जज की कोर्ट में सूचना दी। इसके बाद नाजिर सुरेंद्र श्रीवास्तव पहुंचे और दोनों को जिला जज के समक्ष पेश किया। कोर्ट में पूछताछ के दौरान महिलाओं के कैमरों में कैद फोटो देखी गई। कोई आपत्तिजनक फोटो नहीं मिली। कोर्ट में सभी फोटो डिलिट की गई। महिलाओं ने माफी मांगने पर उन्हें छोड़ा गया। 

नाजिर सुरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि महिलाएं नाईजीरिया की थीं। उन्हें शहर के घाटों आदि की फोटो खिचवाने की कोर्ट से अनुमति दिलाने के लिए किसी अधिवक्ता ने कचहरी बुलाया था। इस दौरान महिलाएं उत्सुकतावश फोटो खींचने लगी थीं। कचहरी में वर्ष 2007 में आतंकी घटना के बाद इसे इस परिसर में अतिसंवेदनशील क्षेत्र की श्रेणी में रखा गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।