IIT BHU Celebrates 50 Years Reunion of 1975 IT Batch with Emotions and Memories आईआईटी पहुंच भावुक हुए आधी सदी पुराने छात्र , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIIT BHU Celebrates 50 Years Reunion of 1975 IT Batch with Emotions and Memories

आईआईटी पहुंच भावुक हुए आधी सदी पुराने छात्र

Varanasi News - आईआईटी बीएचयू में 1975 बैच के आईटी छात्रों का स्वर्ण जयंती पुनर्मिलन समारोह आयोजित किया गया। 100 से अधिक पुराछात्र भावुक होकर अपने दिनों को याद करने और दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि देने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 18 March 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी पहुंच भावुक हुए आधी सदी पुराने छात्र

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में सोमवार को 50 साल पुराने किस्से-कहानियां और शरारतें-ठिठोलियां फिर से ताजा हो उठीं। 1975 बैच के आईटी के छात्रों का स्वर्ण जयंती पुनर्मिलन समारोह आयोजित किया गया। दुनिया भर से अपनी मातृ संस्था पहुंचकर तमाम छात्र भावुक हो गए। अपने बेटे-बेटियों और नाती-पोते को उन्होंने अपने संस्थान के दिनों के बारे में बताया। 1975 बैच के पुराछात्रों का स्वागत समारोह एनी बेसेंट व्याख्यान सभागार में किया गया। अपनी पढ़ाई के 50 साल पूरे होने पर पहुंचे 100 से ज्यादा पुराछात्रों ने इस दिन का जश्न मनाया। पुराछात्रों ने अपने दिवंगत हो चुके साथियों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन धारण किया। इस दौरान कई लोगों की आंखें नम हो गईं। पूर्व छात्रों ने आईटी में बिताए अपने यादगार दिनों को फिर से याद किया। इसके बाद अपनी शैक्षणिक यात्रा और व्यावसायिक जीवन के संस्मरण भी सुनाए। आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा और पूर्व छात्र अधिष्ठाता प्रो. हीरालाल प्रमाणिक ने सभी पुराछात्रों का स्वागत किया। उन्होंने संस्थान के विकास में पूर्व छात्रों की भूमिका पर भी चर्चा की।

अलुमनी एसोसिएशन ऑफ आईआईटी बीएचयू के अध्यक्ष नितिन मल्होत्रा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामजी अग्रवाल ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में सफेद टीशर्ट पहने पुराछात्र और पारंपरिक परिधानों में सजी पुराछात्राओं ने कैंपस और हॉस्टलों का भी भ्रमण किया। छोटे-छोटे समूहों में बंटकर सभी अपने-अपने विभागों में भी गए और उन पुराने गलियारों और कक्षाओं से परिचय को ताजा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।