Inter-Departmental T-20 Cricket Tournament Electric Operations and Safety Departments Claim Victories टी-20: विद्युत ऑपरेशन और संरक्षा विभाग की जीत , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsInter-Departmental T-20 Cricket Tournament Electric Operations and Safety Departments Claim Victories

टी-20: विद्युत ऑपरेशन और संरक्षा विभाग की जीत

Varanasi News - वाराणसी में चल रही ग्रीष्मकालीन अंतर-विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में विद्युत (ऑपरेशन) ने आरपीएफ को 3 विकेट से हराया। वहीं, संरक्षा विभाग ने लेखा विभाग को 7 विकेट से मात दी। विद्युत (ऑपरेशन) के...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 7 April 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
टी-20: विद्युत ऑपरेशन और संरक्षा विभाग की जीत

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम में चल रही ग्रीष्मकालीन अंतर-विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को विद्युत (ऑपरेशन) ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) तथा संरक्षा विभाग ने लेखा विभाग को शिकस्त दी।

पहले मैच में आरपीएफ ने 8 विकेट पर 169 रन बनाए। जवाब में उतरी विद्युत (ऑपरेशन) की टीम ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाकर तीन विकेट से जीत दर्ज की। 65 बाल पर 12 चौके और चार छक्कों की मदद से 97 रन बनाने वाले विद्युत (ऑपरेशन) के बल्लेबाज अखिल कुमार मैन ऑफ द मैच रहे।

दूसरे मैच में लेखा विभाग की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 136 रन पर आल आउट हो गई। जवाब में उतरी संरक्षा विभाग की टीम ने 16 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर 7 विकेट से मैच जीत लिया। 3.2 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लेने वाले संरक्षा विभाग के पुष्पेंद्र बैस मैन ऑफ द मैच बने। इस मौके पर मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल, मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह, सहायक संरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।