परछाईं की हकीकत दिखा रहे इटली की कलाकार के चित्र
Varanasi News - वाराणसी में बीएचयू के दृश्य कला संकाय में इटली की चित्रकार सिमोना फ्रिलिसी की कला प्रदर्शनी 'वाइब्रेशंस बिटवीन इटली ऐंड इंडिया' सोमवार को शुरू हुई। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रो. उत्तमा दीक्षित ने किया।...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के दृश्य कला संकाय स्थित अहिवासी कला दीर्घा में इटली की चित्रकार सिमोना फ्रिलिसी की कला प्रदर्शनी सोमवार को शुरू हुई। सिमोना के चित्र आकृतियों और परछाइयों की वास्तविकता दर्शा रहे हैं। प्रदर्शनी का शीर्षक ‘वाइब्रेशंस बिटवीन इटली ऐंड इंडिया है।
सोमवार को प्रदर्शनी का उद्घाटन दृश्य कला संकाय प्रमुख प्रो. उत्तमा दीक्षित ने किया। उन्होंने कहा कि ये चित्र भारत और इटली के बीच सांस्कृतिक संबंधों को सुदृढ़ करती ऊर्जा तरंगें हैं। प्रदर्शित की गईं 17 कलाकृतियां सिमोना की भारत यात्रा के अनुभवों के आधार पर सृजित हैं। प्रो. दीक्षित ने बताया कि सिमोना स्वयं भारतीय संस्कृति से अत्यधिक प्रभावित हैं। इस अवसर पर अप्लाइड आर्ट विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष अरोड़ा, मूर्तिकला विभागाध्यक्ष प्रो. ब्रह्मस्वरूप सहित अन्य आचार्य और शोधार्थी-विद्यार्थी उपस्थित रहे। संयोजक डॉ. सुरेश जांगिड़ ने बताया कि प्रदर्शनी 22 मार्च तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कला प्रदर्शनी के साथ आहिवासी कला दीर्घा में इटली के ही लेखक पाओलो बरोने की पुस्तक ‘बनारस: द एटलस आफ द 21 सेंचुरी का विमोचन भी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।