सीएम ऐंग्लो बंगाली में मॉक ड्रिल
Varanasi News - वाराणसी के भेलूपुर स्थित सीएम ऐंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में युद्ध और आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित रहने के लिए एक मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। नागरिक सुरक्षा के ट्रेनर संदीप कुमार ने छात्रों और अध्यापकों...

वाराणसी। भेलूपुर स्थित सीएम ऐंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में युद्ध एवं आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित रहने के लिए मॉक ड्रिल किया गया। नागरिक सुरक्षा के ट्रेनर संदीप कुमार ने छात्रों और अध्यापकों को युद्ध के दौरान बम विस्फोट अथवा आपाताकालीन स्थिति में क्या करें क्या न करें? सायरन की आवाज को कैसे पहचानें आदि की जानकारी दी। ट्रेनर संदीप कुमार ने कहानी के माध्यम से छात्रों आपातकालीन स्थिति में सहयोग के गुर सिखाए। मॉक ड्रिल प्रधानाचार्य डॉ. अनुराग मिश्र ने नेतृत्व में हुआ। उप प्रधानाचार्य रामअवध यादव, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता भरत कुमार सिंह, डॉ. अरविन्द चौबे, राजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार पाठक, बृजवासी शुक्ल, डॉ. समीर कुमार श्रीवास्तव, छविराज, मनीष कुमार, नारायणजी दुबे मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।