एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से सात कारतूस बरामद
Varanasi News - बाबतपुर एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह एक यात्री के हैंडबैग से सात कारतूस बरामद हुए। लखनऊ निवासी फैजल फिरोज खान ने बताया कि उसने अपने पिता के बैग से गलती से कारतूस ले लिए थे। पुलिस ने यात्री को हिरासत में...

बाबतपुर, संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह 9.30 बजे हैदराबाद जाने वाले विमान यात्री के हैंडबैग से सात कारतूस बरामद हुए। एक्स-रे जांच के दौरान वह पकड़ में आया। लखनऊ निवासी यात्री को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को अकासा एयरलाइंस के विमान संख्या क्यूपी 1634 से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों की सिक्योरिटी होल्ड एरिया में सीआईएसएफ के जवान जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक यात्री के हैंडबैग से सात कारतूस मिले। यात्री को हिरासत में लेकर पुलिस बाबतपुर चौकी ले गई।
गाजीपुर का मूल निवासी 25 वर्षीय फैजल फिरोज खान लखनऊ के गुडम्बा स्थित बी-11 चमन एनक्लेव (बरखुरदारपुर, मिश्रपुर) में रहता है। वह हैदराबाद के एक कॉलेज में एलएलबी अंतिम वर्ष का छात्र है। पुलिस की पूछताछ में फैजल ने बताया कि उसके पिता फिरोज खान रिटायर्ड सैन्यकर्मी हैं। उनके नाम से लाइसेंसी पिस्टल है। वह पिता के बैग को अपने साथ हैदराबाद लेकर जा रहा था। भूलवश कारतूस बैग में छूट गया। पिता भी उसे छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर आए थे। फैजल को छोड़कर वह लखनऊ जाने के लिए रास्ते में थे। घटना की जानकारी होने पर वह भी पुलिस चौकी पहुंच गए। बाबतपुर चौकी प्रभारी सत्यजीत सिंह ने बताया कि यात्री के पास से मिला कारतूस .32 बोर की पिस्टल का है। कारतूस के विषय में कागजात और पिस्टल मंगाए गए हैं। मिलान के बाद यात्री को छोड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।