Passenger Dies After Falling from Train Near Babatpur Station एसजेवी पैसेंजर से कटकर व्यक्ति की मौत , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPassenger Dies After Falling from Train Near Babatpur Station

एसजेवी पैसेंजर से कटकर व्यक्ति की मौत

Varanasi News - बाबतपुर स्टेशन के पास गंगापुर गांव में 45 वर्षीय सलीम, जो सब्जी विक्रेता था, ने एसजेवी पैसेंजर ट्रेन से उतरने का प्रयास करते समय गिरकर जान गंवा दी। घटना के बाद ट्रेन एक घंटे से अधिक समय तक रुकी रही।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 29 March 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
एसजेवी पैसेंजर से कटकर व्यक्ति की मौत

बाबतपुर/पिंडरा, हिटी। सुलतानपुर-वाराणसी पैसेंजर (एसजेवी पैसेंजर) की रफ्तार धीमी होने पर उतरने का प्रयास कर रहे 45 वर्षीय सलीम की गिरकर मौत हो गई। घटना बाबतपुर स्टेशन के पास स्थित गंगापुर गांव के समीप हुई। इससे ट्रेन घटनास्थल और बाबतपुर स्टेशन पर घंटे भर से ज्यादा खड़ी रही। पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर (चंदौली) के हनुमानपुर निवासी सलीम सब्जी विक्रेता था। शुक्रवार को वह कैंट स्टेशन की पार्किंग में बाइक खड़ी कर ट्रेन से जौनपुर गया था। शनिवार को वह एसजेवी पैसेंजर से वापस वाराणसी आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाबतपुर स्टेशन से लगभग 200 मीटर पहले आउटर पर जब ट्रेन धीमी हुई तो वह उतरने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान असंतुलित होकर वह गिर पड़ा। पहियों की चपेट में आने मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोको पायलट ने गाड़ी रोक दी और शव पहियों के बीच से निकाला गया। हालांकि किन परिस्थितियों में वह ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहा था, यह कोई नहीं बता सका। फूलपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।