Pindra Block Meeting Approves Over 3 Crore Development Projects Amidst Tensions पिंडरा के विकास को तीन करोड़ से अधिक के प्रस्ताव पास, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPindra Block Meeting Approves Over 3 Crore Development Projects Amidst Tensions

पिंडरा के विकास को तीन करोड़ से अधिक के प्रस्ताव पास

Varanasi News - पिंडरा ब्लॉक मुख्यालय पर क्षेत्र पंचायत की बैठक में तीन करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित हुए। सदस्यों ने पूर्व स्वीकृत प्रस्ताव में कटौती का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 25 Oct 2024 08:36 PM
share Share
Follow Us on
पिंडरा के विकास को तीन करोड़ से अधिक के प्रस्ताव पास

पिंडरा संवाद। मंगारी स्थित पिंडरा ब्लॉक मुख्यालय पर क्षेत्र पंचायत की बैठक शुक्रवार को गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुई। आरोप-प्रत्यारोपों के बीच तीन करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित हुए। इस दौरान सैकड़ों पात्रों को मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र दिया गया। बैठक के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने पूर्व में स्वीकृत प्रस्ताव में कटौती करने का आरोप लगाते हुए हंगमा किया। ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने सदस्यों को इस बार प्रस्ताव स्वीकृति देने का आश्वासन देकर शांत कराया। बैठक में नाली, खड़ंजा, सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट और आवास के लिए कई प्रस्ताव आए। 3 करोड़ 15 लाख रुपये के अनुमानित बजट पर सहमति बनीं। 272 पात्रों को मुख्यमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र भी बांटे गए। अंत में ब्लॉक मुख्यालय परिसर में बने शहीद पार्क में 111 फिट का तिरंगा फहराया गया। बैठक का संचालन जेई अशोक यादव और धन्यवाद ज्ञापन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविशंकर सिंह ने किया।

बैठक के मुख्य अतिथि एमएलसी व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह, बीडीओ छोटेलाल तिवारी, एडिशनल सीएमओ डॉ. एचसी मौर्य, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, कैलाश यादव, प्रियंका मिश्रा, राहुल यादव, लेखाकार बृजेश पांडेय, सीडीपीओ आशीष वर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. वरुण कुमार समेत विभाग के अधिकारी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।