एस. राजलिंगम ने संभाला मंडलायुक्त का कार्यभार
Varanasi News - वाराणसी में एस. राजलिंगम ने बुधवार को 69वें कमिश्नर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने उन्हें कार्यभार सौंपा। राजलिंगम 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने नए...

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बुधवार को मंडलीय कार्यालय पहुंचकर 69वें कमिश्नर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने उन्हें कार्यभार सौंपा।
मंडलायुक्त एस. राजलिंगम 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अब तक मंडलायुक्त रहे आईएएस कौशलराज शर्मा को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने कमिश्नरी कार्यालय में बने नए कार्यालय भवन का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंडलायुक्त ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों तथा कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और उनके कार्य के बारे में जाना। उन्होंने अपेक्षा की कि सभी मिलजुल कर काम करें ताकि मंडल नई ऊंचाइयों को छुए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर आयुक्त प्रशासन राकेश गुप्ता, अपर आयुक्त न्यायिक सुभाष यादव, उप निदेशक सूचना सुरेंद्रनाथ पाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अविनाश शर्मा समेत कमिश्नरी के कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।