बाइक सवार को डंपर ने कुचला एक युवक की मौत दो घायल
Varanasi News - सोमवार की सुबह छतेरी गांव में एक तेज रफ्तार डंपर ने 19 वर्षीय मिथिलेश बिन्द को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डंपर ने अन्य बाइक सवार को भी टक्कर मारी, जिससे वे घायल हो गए। ग्रामीणों ने...

कछवांरोड। छतेरी गांव (मिर्जामुराद) में सोमवार की सुबह बाइक से कछवांरोड समान लेने जा रहे डोमैला गांव निवासी मिथिलेश बिन्द उर्फ़ त्रिवेणी पुत्र जितनारायन उम्र(19 वर्ष) को कपसेठी की तरफ जा रही तेज रफ़्तार डंपर ने कुचल दिया जिससे मिथिलेश की मौके पर ही मौत हो गई।वही डंपर ने दूसरे बाईक सवार नफीस खान व उनकी पत्नी साजिदा बेगम निवासी कछवां बाजार मिर्जापुर को भी टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गये सादिया बेगम छतेरी गांव स्थित प्राथमिक वि.में टीचर है उनके पति वही उनको छोड़ने जा रहे थे। दुर्घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों कछवां- कपसेठी मार्ग को जाम कर दिया ग्रामीणों का आरोप रहा जैसे ही दुर्घटना हुई उसी समय 112 नम्बर पुलिस मौके पर आ गई डंपर चालक आगे गाड़ी खड़ी कर आना चाहा लेकिन 112 के पुलिस कर्मियो ने रुपया लेकर उसे मौके से गाड़ी समेत भगा दिया।सुचना मिलते ही मौके पर मिर्जामुराद पुलिस के आलावा कपसेठी,जंसा राजातालाब की पुलिस फ़ोर्स एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव मौके पर पहुँच गये ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किये लेकिन परिजन मृतक के परिवार को 25 लाख आर्थिक सहायता व परिवार के किसी एक को सरकारी नौकरी व डंपर छोड़ने वाले पुलिस कर्मियो के खिलाफ करवाई के साथ डंपर को पकड़ने की मांग करते रहे।मौके पर पहुंची राजातालाब एसडीएम शालिनी सिंह व एडीसीपी गोमती जोन वैभव बांगर के काफी समझाने बुझाने व सरकार से दस लाख तक आर्थिक सहायता व दोषी पुलिस कर्मियो के करवाई के आश्वासन पर लगभग चार घण्टे बाद चक्का जाम समाप्त हुवा।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। मृतक अपने तिन भाइयो व एक बहन में सबसे छोटा था व इसी वर्ष इंटर की परीक्षा पास किया था। शादी की खुशिया बदली मातम में मृतक के चाचा कैलाश पटेल डोमैला गांव के वर्तमान प्रधान इन्ही के लड़की की 29 अप्रैल को शादी थी जिसकी तैयारी घर में जोरो पर चल रही थी युवक के मौत से मातम छा गया। मृतक की मां फुला देवी व बहन ममता समेत परिजनों को रो रो कर बुरा हाल रहा।चक्का जाम के चलते कछवां- कपसेठी मार्ग पर दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।