Waqf Board had become the property of some people UP Deputy CM Keshav Maurya targets opposition वक्फ बोर्ड कुछ लोगों की जागीर बन गया था, यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य का विपक्ष पर निशाना, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Waqf Board had become the property of some people UP Deputy CM Keshav Maurya targets opposition

वक्फ बोर्ड कुछ लोगों की जागीर बन गया था, यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य का विपक्ष पर निशाना

संसद में वक्फ बिल पर चर्चा के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि वक्फ बोर्ड कुछ लोगों की 'जागीर' बन गया था। वर्तमान में वक्फ बोर्ड की जमीनों को लेकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है तथा नए कानून के तहत जमीन को जांच के बाद ही वक्फ की संपत्ति माना जाएगा।

Yogesh Yadav कौशांबी भाषाThu, 3 April 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ बोर्ड कुछ लोगों की जागीर बन गया था, यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य का विपक्ष पर निशाना

संसद में वक्फ बिल पर चर्चा के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि वक्फ बोर्ड कुछ लोगों की 'जागीर' बन गया था। वर्तमान में वक्फ बोर्ड की जमीनों को लेकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है तथा नए कानून के तहत जमीन को जांच के बाद ही वक्फ की संपत्ति माना जाएगा और वक्फ बोर्ड की जमीनों की जांच जिला कलेक्टर की निगरानी में होगी। अपने गृह जनपद कौशांबी में नवरात्रि के अवसर पर शीतला माता का दर्शन पूजन करने के बाद केशव मौर्य मां शीतला अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत में कर रहे थे।

उप मुख्यमंत्री ने कहा इस कानून (वक्फ संशोधन विधेयक) का विरोध मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता चाहने वाले लोग इसका समर्थन कर रहे हैं और यह कानून 90 प्रतिशत गरीब मुसलमानों के हित में है। मौर्य ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अनुच्छेद 370, राम मंदिर और तीन तलाक रोधी कानून का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद को 370 हटाया, राम मंदिर का निर्माण करवाया और मुस्लिम महिलाओं के हित में तीन तलाक कानून बनाया।

ये भी पढ़ें:वक्फ में गड़बड़ तो है, राज्यपाल आरिफ खान बोले- इतनी संपत्ति और वेतन को पैसे नहीं
ये भी पढ़ें:योगी रिपीट होंगे... लोस में अमित शाह की दो टूक, अखिलेश को जैसे को तैसा वाला जवाब