Why did Muskaan and Sahil kill Saurabh The real reason came to light revealed in the Meerut police charge sheet मुस्कान ने सौरभ को क्यों मारा? तंत्र-मंत्र नहीं, सामने आई असली वजह, पुलिस की चार्जशीट में खुलासा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Why did Muskaan and Sahil kill Saurabh The real reason came to light revealed in the Meerut police charge sheet

मुस्कान ने सौरभ को क्यों मारा? तंत्र-मंत्र नहीं, सामने आई असली वजह, पुलिस की चार्जशीट में खुलासा

  • यूपी के मेरठ में सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है। चार्जशीट में असली वजह सामने आ गई है। केस डायरी में पुलिस ने स्पष्ट कर दिया हत्या के पीछे तांत्रिक क्रिया जैसा कोई कारण नहीं है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
मुस्कान ने सौरभ को क्यों मारा? तंत्र-मंत्र नहीं, सामने आई असली वजह, पुलिस की चार्जशीट में खुलासा

यूपी के मेरठ में सौरभ हत्याकांड की असली वजह सामने आ गई है। सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट लगभग तैयार कर ली है। मुस्कान और साहिल ने सौरभ को क्यों मारा? वजह तंत्र-मंत्र नहीं है। इसकी असली वजह सामने आ गई है। पुलिस छानबीन और केस डायरी की लिखापढ़ी में यह बात साफ हो गई है मुस्कान ने साहिल के साथ मिल सौरभ की हत्या की थी। पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। पुलिस जल्द चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी।

केस डायरी में पुलिस ने स्पष्ट कर दिया हत्या के पीछे तांत्रिक क्रिया जैसा कोई कारण नहीं है। सिर्फ प्रेम प्रसंग के चलते साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या की। साहिल-मुस्कान दोनों नशे के आदी थे और दोनों साथ रहना चाहते थे। सौरभ के रहते दोनों शादी नहीं कर सकते थे, इसलिए सौरभ की हत्या की गई। पुलिस आरोप पत्र में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, घटना स्थल से मिले साक्ष्य और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के बयान दर्ज कर चुकी है। मोबाइल, लाश, खून से सने कपड़े, बैग, सूटकेस और खून से सनी चादर फोरेंसिक लैब में भेजे जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:मुस्कान रस्तोगी का गंदा AI वीडियो वायरल, मेरठ हत्याकांड में अब एक और जांच शुरू
ये भी पढ़ें:सौरभ हत्याकांड: साहिल 18ए और मुस्कान 12 बी बैरक नंबर में शिफ्ट,करेंगे सिलाई-खेती
ये भी पढ़ें:अब नशे में धुत मुस्कान का वीडियो आया, साहिल संग झूमती दिखी कातिल बीवी

पुलिस ने केस की विवेचना के दौरान दिखाया है कि मुस्कान और साहिल शादी करना चाहते थे, इसलिए सौरभ की हत्या की। पुलिस जांच में तांत्रिक क्रिया का कोई मामला सामने नहीं आया है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है हत्याकांड में साहिल और मुस्कान के अलावा कोई तीसरा शामिल नहीं था। केस डायरी में पुलिस ने बताया मुस्कान चाकू, ड्रम और बेहोश करने की दवाई लेकर आई थी, जबकि साहिल सीमेंट लेकर आया। ड्रम में शव को सील करने का आइडिया साहिल का था।

आपको बता दें कि सौरभ की लाश 18 मार्च को ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर स्थित आवास से बरामद की गई थी। लाश को ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल से जमा दिया गया था। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया, बाद में मकान सील कर दिया गया था।