बीवी की बेवफाई में 34 दिन में सिर्फ UP में 12 मौत; 6 पतियों की हत्या, 5 सुसाइड, 1 आशिक भी मारा गया
- मेरठ की मुस्कान ने बीवियों की बेवफाई से मारे जा रहे और जान दे रहे मर्दों की समस्या को समाज में चर्चा का विषय बना दिया है। अकेले यूपी में पिछले 24 दिन में छह पतियों की हत्या हो गई जबकि पांच ने आत्महत्या कर ली।

शादी से पहले या विवाह के बाद के आशिकों के चक्कर में पड़ी बीवियों की बेवफाई ने पिछले 34 दिनों में अकेले उत्तर प्रदेश में 12 लोगों की जान ले ली है। मरने या जाने देने वालों में ज्यादातर की उम्र 35 साल के आसपास है। गृहस्थी बसाने की कोशिश में जुटे यूपी के 6 पतियों की एक महीने में हत्या हो गई, जबकि 5 ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दो पति भाग्यशाली रहे जो गोली झेल गए और जहर वाली कॉफी पीकर भी बच गए। किसी और की बीवी बन गई प्रेमिका से रिलेशन के चक्कर में एक प्रेमी भी मारा गया है। मेरठ की मुस्कान ने पति के बदले पत्नी के किसी और से प्यार में मारे जा रहे मर्दों के सवाल को सामाजिक चर्चा का विषय बना दिया है। पढ़िए उन 12 पुरुषों की कहानी जो 34 दिन में औरतों की आशनाई में शहीद हो गए।
कुशीनगर, 27 फरवरी
अमनी और इश्तियाक ने हैंडपंप के हैंडल से अख्तर को मार दिया
कुशीनगर में अमनी आरा को अपने देवर इश्तियाक से इश्क हो गया। पति अख्तर ने देवर-भाभी को एक दिन संबंध बनाते पकड़ लिया तो इश्तियाक को घर से भगा दिया। इश्तियाक रोजगार के लिए पुणे चला गया। हत्या से एक दिन पहले पुणे से आया था तो अमनी ने अख्तर को मनाया कि बस एक रात रुकने दे दो, कल चला जाएगा।
अवैध संबंधों में कातिल बन गई 4 बच्चों की मां, देवर के साथ मिलकर पति को मार डाला
रात में पति को रास्ते से हटाने की प्लानिंग तो पहले से हो रखी थी। भाभी-देवर ने मिलकर हैंडपंप के हैंडल से अख्तर पर हमला कर दिया। अख्तर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर बचा नहीं सके।
मेरठ, 4 मार्च
सौरभ को मुस्कान और साहिल ने मारकर ड्रम में जमा दिया, 14 दिन बाद खुला राज
पति की जिस हत्या ने इस तरह के बढ़ते मामलों की ओर ध्यान खींचा है, वो है सौरभ राजपूत मर्डर केस। मेरठ के सौरभ राजपूत को उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने स्कूल के बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर 4 मार्च को मार डाला। सौरभ लंदन में काम करता था और बीवी के जन्मदिन से एक दिन पहले 24 फरवरी को ही लौटा था। मुस्कान ने खाने में बेहोशी की दवा दी फिर साहिल संग चाकू से हत्या कर दी। फिर शव को टुकड़े-टुकड़े कर एक नीले ड्रम में डाला और उसे सीमेंट की घोल से जमा दिया। ऐसा कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों को समझ में नहीं आया कि क्या करें।
नशेड़ी प्रेमी के लिए मर्चेंट नेवी में अधिकारी पति का किया कत्ल, कैसे सौरभ पर बेरहम हुई मुस्कान
मुस्कान हवस और हैवानियत की ऐसी कॉकटेल बनकर सामने आई है कि लोग समझ नहीं पा रहे कि लोगों को क्या हो गया है। 4 मार्च को सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ घूमने शिमला चली गई। 14 मार्च को साहिल के साथ होली खेली। 16 मार्च को साहिल का बर्थडे सेलिब्रेट किया। 17 मार्च को मेरठ लौटी तो मां-बाप के कुरेदने पर सौरभ की हत्या की बात बताई। फिर मां ने पुलिस को बताया तो 18 मार्च को राज खुला और ड्रम जब्त हुआ।
संभल, 5 मार्च
सोनम के एकतरफा प्यार में पड़े कुंवरपाल ने विजय सिंह का गला रेत दिया
विजय सिंह पेंटर की हत्या के केस में कुंवरपाल का प्यार एकतरफा था। विजय के मना करने पर बीवी सोनम ने कुंवरपाल से बात बंद कर दी और यही हत्या की वजह बन गई। कुंवरपाल का गांव में मोबाइल रिपेयर शॉप था। विजय के भतीजे मनीष से कुंवरपाल की दोस्ती थी। मनीष के जरिए वो सोनम से मिला और फिर दोनों बात करने लगे। जब विजय को इस पनपते रिश्ते की खबर हुई तो उसने सोनम को समझाया और सोनम ने फौरन कुंवरपाल से दूरी बना ली।
पत्नी के प्रेमी ने शराब पिलाकर सर्जिकल ब्लेड से रेता था युवक का गला
लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। एकतरफा प्यार में पागल कुंवरपाल ने 5 मार्च को विजय को शराब पीने के बहाने बुलाया। इतनी शराब पिलाई कि विजय बेसुध हो जाए। और जब विजय पर नशा पूरी तरह हावी हो गया तो सर्जिकल ब्लेड से उसका गला रेत दिया। सीसीटीवी में विजय को कुंवरपाल ले जाता दिखा और पुलिस ने 20 घंटे में हत्या का राज खोल दिया।
अमरोहा, 13 मार्च
पारुल ने पति मकेंद्र को दवा देने भेजा, पहले से सेट प्रेमी विनीत ने मार डाला
बिजनौर के मकेंद्र की लाश 15 मार्च को अमरोहा के जंगलों में मिली थी। मकेंद्र को उसकी बीवी पारुल ने 13 मार्च की शाम दवा लाने भेजा था। मकेंद्र राजस्थान में कमाता था और होली मनाने के लिए 13 मार्च को ही घर लौटा था। पारुल आठ महीने से विनीत के इश्क में चल रही थी। मकेंद्र ने बीवी के मोबाइल फोन में पारुल और विनीत का आपत्तिजनक फोटो देखा था जिसके बाद दोनों में काफी झगड़ा हुआ था। इस बार पारुल प्लान बनाकर रेडी थी।
8 महीने का प्यार और बन गया कातिल! आशिक ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड के पति को मौत के घाट उतारा
प्लान के तहत मकेंद्र के राजस्थान से आने के बाद पारुल ने बीमारी की बात की और दवा लाने के लिए 13 मार्च की शाम उसे बाजार भेजा। 14 मार्च को पारुल ने पुलिस में पति के गुमशुदा हो जाने की रिपोर्ट लिखवाई। 15 मार्च को मकेंद्र का शव पास के अमरोहा जिले के जंगल में मिला। पुलिस ने जांच की तो विनीत और पारुल का प्लान खुल गया। दवा लेने जा रहे मकेंद्र को गांव से निकलते ही उसका इंतजार कर रहे विनीत और उसके साथ साथियों ने कार में उठा लिया। फिर जंगलों में ले गए और बेल्ट से गला घोंटकर मार डाला। पुलिस ने सबको गिरफ्तार कर लिया है।
औरैया, 19 मार्च
मुंहदिखाई के पैसे से दी पति की सुपारी, शादी के 15वें दिन प्रगति ने दिलीप को मरवाया
गांव के ही लड़के अनुराग से चल रहे लव अफेयर को नजरअंदाज कर घरवालों ने प्रगति यादव की शादी औरैया के दिलीप से करवा दी। क्रेन सर्विस का बिजनेस करने वाला दिलीप प्रगति की अपनी दीदी का अपना देवर था। 5 मार्च को दोनों की शादी हुई थी। विवाह के 15वें दिन दिलीप 19 मार्च को घायल मिला था। इलाज के दौरान 22 मार्च को दिलीप की मौत हो गई। पुलिस जांच से साजिश खुली तो हर कोई सन्न रह गया।
शादी के 15वें दिन पति की हत्या, यूपी में एक और पत्नी प्रेमी के लिए कातिल बन गई
पुलिस ने खुलासा किया कि प्रगति ने शादी में शगुन और मुंह-दिखाई में मिले पैसों से ही दिलीप की हत्या की सुपारी दी। अनुराग ने इलाके के एक हिस्ट्रीशीटर रामजी नागर से 2 लाख में मर्डर करने की डील की। 19 मार्च को रामजी गड्ढे में फंसी कार को निकालने के बहाने दिलीप को अपने साथ ले गया और बाद में दिलीप घायल हालत में मिला। उसे सिर में पीछे से गोली मारी गई थी। इलाज के दौरान 22 मार्च को उसकी मौत हुई। सीसीटीवी में दिलीप को ले जा रहा रामजी दिख गया और नई नवेली दुल्हन द्वारा ही पति को मरवाने का भेद खुल गया।
बिजनौर, 5 अप्रैल
पिछले साल पहले प्रेम विवाह, इस साल गला घोंटकर मार डाला
बिजनौर के रहने वाले रेलवे कर्मचारी दीपक ने 2024 में शिवानी से लव मैरिज की थी। छह महीने का बेटी भी है दोनों का। 5 अप्रैल को शिवानी ने नींद की दवा मिलाकर खाना दिया और दीपक के सोने के बाद गला घोंटकर मार दिया। फिर हार्ट अटैक का शोर मचाया लेकिन पुलिस को बुलाने की बात का विरोध करने पर दीपक के परिवार को शक हो गया।
नींद की गोलियां खिलाकर दबा दिया पति का गला, पत्नी शिवानी ने कुबूला जुर्म, हत्या की असली वजह भी बताई
पुलिस बुलाने का शिवानी द्वारा विरोध होता देख परिवार भी अड़ गया और पुलिस को खबर कर दी गई। पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि हार्ट अटैक नहीं बल्कि गला दबाने से मौत हुई है। शिवानी का खेल खुल गया। दीपक को शिवानी पर विवाहेत्तर संबंध का शक था। दीपक के परिवार वाले लखीमपुर खीरी के एक प्रेमी का नाम ले रहे हैं। पुलिस ने उसे आरोपी नहीं बनाया है जिसका नाम केस में डलवाने के लिए दीपक के परिवार ने डीएम के दफ्तर पर धरना भी दिया है।
रायबरेली, 7 अप्रैल
भंडारा खिलाने मनीष को मायके ले गई रूबी, प्रेमी सुनील ने गोली मार दी
रायबरेली के मनीष की कहानी तो और भी शर्मनाक है। तीन बच्चों के पिता मनीष की पत्नी रूबी का अपने मायके के सुनील से पुराना प्रेम चल रहा था। मनीष ने दोनों को संबंध बनाने पलहे पकड़ा भी था। इसको लेकर चल रहे झगड़ों के बीच रूबी और सुनील ने मनीष को मारने की प्लानिंग की। एक महीने पहले सुनील बिहार से पिस्तौल खरीदकर ले आया। फिर रूबी भंडारा खिलाने के नाम पर बच्चों और मनीष के साथ मायके गई।
यूपी में औरत की आशिकी में एक और पति मारा गया, रायबरेली मर्डर में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
रूबी को पता था कि रात में वो घर से अकेले निकलेगी तो मनीष पीछे आएगा। 7 अप्रैल की रात वो घर से शौच के बहाने बाहर निकली तो पीछे से मनीष भी गया। मनीष जब रूबी तक पहुंचा तो वहां रूबी और सुनील एक-दूसरे से लिपटे हुए मिले। प्लान पहले से बना था। सुनील ने मनीष को गोली मार दी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस मामले का खुलासा करके अपना ही सुहाग उजाड़ने वाली रूबी और उसके प्रेमी सुनील को गिरफ्तार कर लिया।
जालौन, 15 मार्च
प्रेमी संदीप के साथ सो रही थी पत्नी माधुरी, पति पवन ने कुल्हाड़ी से काट डाला
जालौन में पवन नाम के युवक की पत्नी माधुरी का ग्रामीण लड़के संदीप से अफेयर चल रहा था। चार साल से माधुरी और संदीप खाली घर देखकर मिल रहे थे और संबंध बना रहे थे जिसकी भनक पवन को थी या नहीं, ये साफ नहीं है।
बेडरूम में प्रेमी की बाहों में थी बीवी, नजारा देखकर पति का खौल उठा खून, फिर कर डाला बड़ा कांड
7 अप्रैल की शाम पवन किसी काम से बाहर निकला तो माधुरी ने घर खाली देखकर संदीप को बुला लिया। दोनों घर के अंदर संबंध बना रहे थे उसी दौरान पवन लौट आया। बाहर माधुरी नहीं दिखी तो उसे खोजता पवन बेडरूम पहुंचा जहां बीवी और संदीप आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। पवन ने यह देखकर आपा खो दिया और घर में रखी कुल्हाड़ी से संदीप पर हमला बोल दिया। इलाज के लिए ले जाने के रास्ते में संदीप ने दम तोड़ दिया।
बेवफा सनम से दुखी यूपी के पांच पतियों ने पिछले 19 दिनों में आत्महत्या कर ली
बीवियों की बेवफाई के चक्कर में पति या प्रेमी की सिर्फ हत्याएं हीं नहीं हुई हैं। कई पतियों ने फंदा लगाकर जान भी दे दी है। पिछले 19 दिनों में यूपी में 5 पतियों ने आत्महत्या की है जिसकी जांच में पत्नी का आशिक से कनेक्शन सामने आया है।
15 मार्च को एटा में 26 साल का दीपक फांसी से झूल गया। चार साल पहले शादी हुई थी। दो बच्चे भी हैं। तीन महीने पहले बीवी मोहल्ले के एक लड़के के साथ भाग गई थी। तब से डिप्रेशन में रहता था। दो दिन पहले बीवी लौट आई और उसी मोहल्ले में उसी लड़के के साथ रहने लगी। दीपक को ये अपमान सहन नहीं हुआ और उसने जान दे दी।
30 मार्च को अमरोहा में शीशपाल ने फांसी लगा ली। पंजाब में मजदूरी करने वाला शीशपाल पांच दिन पहले ही घर आया था। उसकी पत्नी की गांव के ही प्रधान के बेटे से अफेयर चल रहा था। पति ने मना किया तो झगड़ो हो गया। पत्नी ने प्रधान के बेटे को बुला लिया और शीशपाल की पिटाई कर दी। आहत शीशपाल ने दुनिया छोड़ दी।
31 मार्चो को मैनपुरी के 24 साल के अंकुर ने फांसी लगाकर जान दे दी। 2023 में प्रेम विवाह हुआ था। वो भी स्कूल के जमाने से उसकी गर्लफ्रेंड रही लड़की से। बीवी झगड़ा करके मायके चली गई थी। लाने गया तो बीवी ने कहा कि वापस नहीं जाएगी, वो कहीं जाकर मर जाए नहीं तो मरवा देगी।अंकुर घर लौटा और फांसी पर झूल गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि लड़की का अफेयर चल रहा था जिससे मिलने वो बार-बार मायके जाती थी। इस बात को लेकर पति-पत्नी में लड़ाई होती रहती थी।
3 अप्रैल को इटावा में 23 साल का अमित भी फंदा से झूल गया। डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। चार महीने का एक बेटा भी है। सुसाइड नोट में लिखा था कि पत्नी का उसके उसके मामा से अफेयर चल रहा है। मना करने पर झगड़ा करती है।
3 अप्रैल को ही मुरादाबाद में 24 साल के आनंद ने भी फांसी लगा ली। महज तीन महीने पहले ही संभल की एक लड़की से उसकी शादी हुई थी। पत्नी का अफेयर था और वो फोन पर प्रेमी के साथ लगी रहती थी। इसको लेकर आनंद और उसकी बीवी का रोज झगड़ा होता था। रात को भोजन के बाद आनंद कमरे में गया और फंदे पर झूल गया।