Women going to testify against Azam Khan and son Abdullah were threatened with a gun threatened to blow up their house आजम खां और बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ गवाही देने जा रही महिलाओं को सटाया तमंचा, बम से घर उड़ाने की धमकी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Women going to testify against Azam Khan and son Abdullah were threatened with a gun threatened to blow up their house

आजम खां और बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ गवाही देने जा रही महिलाओं को सटाया तमंचा, बम से घर उड़ाने की धमकी

आजम खां और बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ चुनाव के दौरान शिकायत दर्ज कराने वाली महिलाओं को गवाही से रोकने के लिए धमकी दी गई है। कोर्ट में जाते समय महिलाओं को तमंचा सटाया गया और घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, रामपुर, संवाददाता।Fri, 11 April 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
आजम खां और बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ गवाही देने जा रही महिलाओं को सटाया तमंचा, बम से घर उड़ाने की धमकी

सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दर्ज केस में गवाही देने जा रहे मां-बेटे को आरोपियों ने रास्ते में रोक लिया। तमंचे के बल पर गवाही न देने का दबाव बनाया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अगर शिकायत सही निकली तो आजम खां और अब्दुल्ला आजम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आजम और उनके बेटे पर पहले से कई केस चल रहे हैं। कुछ मामलों में सजा भी हो चुकी है। यूपी में योगी सरकार बनने के बाद से आजम खां ज्यादातर समय जेल में ही हैं। उनकी पत्नी और बेटा अब्दुल्ला भी जेल में थे। इस समय जमानत पर बाहर हैं।

गंज थाना क्षेत्र के अखून खेलान निकट रजा डिग्री कॉलेज निवासी नदीम खां ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी माता शहनाज बेगम ने साल 2023 में शहर विधानसभा के उपचुनाव में सपा नेता आजम खां और उनके पुत्र पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ मतदान को प्रभावित कराने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था, जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है। इस मामले में ही नदीम खां और उनकी माता को समन प्राप्त हो चुके हैं। उनकी आठ अप्रैल को न्यायालय में साक्ष्य के लिए तारीख थी। आरोप लगाया कि सपा के पूर्व प्रत्याशी के रिश्तेदार दो माह से गवाही न देने का दबाव बना रहा है।

ये भी पढ़ें:मुस्कान को 4 से छह हफ्ते का गर्भ, अल्ट्रासाउंड के लिए 20 दिन बाद जेल से बाहर आई

आरोप लगाया कि आठ अप्रैल को वह अपनी माता के साथ कोर्ट जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने हाथ में तमंचा लेकर रोक लिया और गवाही न देने की धमकी दी। पीड़ित ने एक व्यक्ति पर बम से घर को उड़ाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि गंज क्षेत्र की एक महिला धमकाने का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र लेकर आई थी। शिकायत पत्र के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं।