Yogi Adityanath said Those who have relations with butchers will only find foul smell in cow dung कसाइयों से संबंध रखने वालों को गोबर में दुर्गंध ही मिलेगी, बरेली में अखिलेश यादव पर बरसे सीएम योगी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi Adityanath said Those who have relations with butchers will only find foul smell in cow dung

कसाइयों से संबंध रखने वालों को गोबर में दुर्गंध ही मिलेगी, बरेली में अखिलेश यादव पर बरसे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधते हुए बरेली में कहा कि गौकशी करवाने और कसाइयों के साथ संबंध रखने वाले सपा के लोग गौ माता की सेवा करना क्या जानें, उन्हें तो गोबर में दुर्गंध ही मिलेगी।

Pawan Kumar Sharma भाषा, बरेलीTue, 1 April 2025 02:30 PM
share Share
Follow Us on
कसाइयों से संबंध रखने वालों को गोबर में दुर्गंध ही मिलेगी, बरेली में अखिलेश यादव पर बरसे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली पहुंचे। यहां उन्होंने 933 करोड़ की 133 विकास परियोजनाओं को शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गौकशी करवाने और कसाइयों के साथ संबंध रखने वाले सपा के लोग गौ माता की सेवा करना क्या जानें, उन्हें तो गोबर में दुर्गंध ही मिलेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "ये निराश्रित गोवंश समाजवादी पार्टी ने दिये हैं और इसलिए इन्होंने गायों को लावारिस छोड़ दिया था। देखिये ना, समाजवादी पार्टी के मुखिया क्या कहते हैं कि मुझे गोबर से दुर्गंध आती है। समाजवादी पार्टी के लोग जो गौकशी करवाते थे, गौ तस्करों और कसाइयों के साथ जिनके संबंध थे, वे गौ माता की सेवा करना क्या जानें। उन्हें तो गौ माता के गोबर में दुर्गंध ही मिलेगी। उन्हें अपने कृत्यों में दुर्गंध नजर नहीं आती है। उन्हें गौ माता की सेवा में दुर्गंध नजर आती है और इसलिए उनके अध्यक्ष के मुंह से यह बात निकल ही गई।"

आदित्यनाथ ने कहा ने आगे कहा कि इनकी असलियत यही है जो गौ माता को कसाइयों के हवाले करते थे। हमने कसाइयों को जब जहन्नुम की यात्रा में भेजा तो इनको परेशानी हुई। दरअसल सीएम ने सपा प्रमुख द्वारा हाल ही में दिए गए बयान पर को लेकर टिप्पणी की है। अखिलेश यादव ने कन्नौज में कहा था, "ये जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग हैं, उनकी नफरत की दुर्गंध है। मैं तो कन्नौज के सुगंध वाले लोगों से कहूंगा कि भारतीय जनता पार्टी की इस दुर्गंध को हटाएं। आप बताइए यह दुर्गंध पसंद करते हैं इसीलिए गौशाला बना रहे हैं।"

ये भी पढ़ें:ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीन के समर्थन में लगे नारे, युवाओं ने निकाला जुलूस
ये भी पढ़ें:हनीमून से सीधे धरने पर! दहेज को लेकर पति से लड़ाई, अब ससुराल के बाहर बैठी दुल्हन

निराश्रित गोवंशीय पशु पालन पर सरकार देगी 1500 रुपये

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब निराश्रित गोवंशीय पशु को पालने पर सरकार 1500 रुपये प्रति पशु के हिसाब से उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा, "आम के आम और गुठलियों के भी दाम, इसी को कहते हैं। यानी गौ माता की सेवा का पुण्य भी पाओ और सरकार से अनुदान भी पाओ।"

ये भी पढ़ें:दलित युवक की पुलिस कस्टडी में मौत पर बवाल, तोड़फोड़-पथराव और लाठीचार्ज
ये भी पढ़ें:गाय के गोबर में दुर्गंध ढूंढना दिवालियेपन के लक्षण, मंत्री ने अखिलेश पर कसा तंज

स्मार्ट सिटू बनकर उभरी है बरेली

योगी ने कहा कि आज बरेली में निवेश आ रहा है। यहां पर उद्योग लग रहे हैं। तमाम निवेश हो रहे हैं। बरेली आज एक गंदी सिटी के रूप में नहीं बल्कि स्मार्ट सिटी के रूप में अपनी पहचान बनाकर देश और दुनिया में अपनी धमक के साथ आगे बढ़ रहा है।