After Eid prayers slogans were raised in support of Palestine in Saharanpur यूपी में ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीन के समर्थन में लगे नारे, युवाओं ने निकाला जुलूस, 68 पर मुकदमा दर्ज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After Eid prayers slogans were raised in support of Palestine in Saharanpur

यूपी में ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीन के समर्थन में लगे नारे, युवाओं ने निकाला जुलूस, 68 पर मुकदमा दर्ज

सहारनपुर में ईद की नमाज संपन्न होने के बाद बड़ी संख्या में युवाओं ने ईदगाह से लेकर घंटाघर तक जुलूस निकाला। इस दौरान फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाने के साथ झंडा भी लहराया गया। वहीं, देर शाम पुलिस ने 68 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, सहारनपुरMon, 31 March 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीन के समर्थन में लगे नारे, युवाओं ने निकाला जुलूस, 68 पर मुकदमा दर्ज

यूपी के सहारनपुर में ईद की नमाज संपन्न होने के बाद बड़ी संख्या में युवाओं ने ईदगाह से लेकर घंटाघर तक जुलूस निकाला। इस दौरान फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाने के साथ झंडा भी लहराया गया। घंटाघर पहुंचकर युवाओं ने हंगामा कर दिया। इसे लेकर शहर में पूरे दिन चर्चाएं होती रहीं। देर शाम पुलिस ने जुलूस और नारेबाजी करने के मामले में आठ लोगों को नामजद करते हुए 68 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

ईदगाह में बड़ी संख्या में युवा भी नमाज अदा करने पहुंचे। नमाज संपन्न होने के बाद भारी संख्या में युवाओं ने अचानक जुलूस निकाल दिया। युवकों का एक समूह सबसे आगे झंडा लेकर चल रहे थे। इस दौरान अंबाला रोड पर पूरी तरह जाम लग गया। घंटाघर पर पहुंचकर युवाओं का समूह कुछ देर के लिए रुका और नारेबाजी करने लगा। हंगामे के चलते देहरादून रोड, कोर्ट रोड, रेलवे रोड, नेहरू मार्केट और देहरादून रोड पर जाम लग गया। यहां से युवाओं का समूह देहरादून रोड से तरफ खानआलपुरा की तरफ बढ़ गया। खानआलमपुरा पहुंचकर जुलूस संपन्न हो गया।

कई युवा तिरंगा लेकर भी चल रहे थे

जुलूस के दौरान कुछ युवक तिरंगा भी हाथ में लेकर चल रहे थे, और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। सबसे आगे चल रहा युवाओं का समूह फिलिस्तीन के समर्थन वाला हरा झंडा लिए हुए थे। जुलूस के बाद शहर में अफवाह फैल गई।

ये भी पढ़ें:हनीमून से सीधे धरने पर! दहेज को लेकर पति से लड़ाई, अब ससुराल के बाहर बैठी दुल्हन
ये भी पढ़ें:घर में घुसकर युवक ने की रेप करने की कोशिश, शोर मचाने पर युवती का रेत दिया गला

जुलूस-नारेबाजी में पांच गिरफ्तार

ईद की नमाज के बाद घंटाघर पर जाम लगाने व नारेबाजी के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों को नामजद करते हुए 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश की जा रही है। सोमवार सुबह ईद की नमाज के बाद कुछ युवाओं ने घंटाघर पहुंचकर जाम लगाते हुए नारेबाजी की थी। पुलिस ने देर शाम इस मामले में एक मुकदमा दर्ज किया। नामजद आरोपियों में उजैफ खान, मोहम्मद फलख, अब्दुल करीम, मोहम्मद उजैफ, अब्दुल रहीम को गिरफ्तार कर लिया। अन्य नामजद सलीम घोसी, जावेद और फरमान की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य युवकों की पहचान कराई जा रही है

सहारनपुर एसपी व्योम बिंदल ने बताया कि जुलूस निकालने के मामले में मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो के आधार पर जुलूस निकालने वालों की पहचान की जा रही है। कुछ युवाओं से पूछताछ भी की गई है, ताकि पता लग सके कि जुलूस निकालने वाले कौन-कौन लोग थे। जिले में धारा 144 लगी हुई है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:दलित युवक की पुलिस कस्टडी में मौत पर बवाल, तोड़फोड़-पथराव और लाठीचार्ज
ये भी पढ़ें:कानपुर में तेज रफ्तार का कहर, डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, चार की मौत
ये भी पढ़ें:गाय के गोबर में दुर्गंध ढूंढना दिवालियेपन के लक्षण, मंत्री ने अखिलेश पर कसा तंज

सांसद इमरान के खिलाफ की नारेबाजी

अंबाला रोड स्थित ईदगाह में बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे। भीड़ ज्यादा होने के कारण ईदगाह में जगह नहीं बची। जिम्मेदार लोग नमाज के लिए नमाजियों को इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान और कुतुबशेर मस्जिद में भेजने लगे। इसी बीच लोग मंडी समिति रोड स्थित लक्कड़ मंडी में भी नमाज पढ़ने की जिद करने लगे। सांसद इमरान मसूद लोगों को समझा रहे थे, तभी भीड़ में शामिल कुछ युवाओं ने उनका विरोध जताते हुए नारेबाजी कर दी। युवाओं ने कहा कि कि सांसद इमरान मसूद उनकी नहीं मान रहे हैं। वे मुस्लिम समाज की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहे हैं।

हालांकि, इमरान मसूद ने शालीनता के साथ युवाओं को समझाया और इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान पर नमाज पढ़ने के लिए भेजा। इमरान मसूद का कहना है कि कुछ युवाओं ने विरोध जताया था। जिन्हें समझाकर नमाज अदा करने के लिए इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान पर भेज दिया था।