योगी सरकार ने मोदी की काशी के लिए खोला खजाना, अस्सी-नमो सहित कई घाटों का होगा कायाकल्प
योगी सरकार ने पीएम मोदी की काशी के लिए खजाना खोल दिया है। यहां के प्रसिद्ध गंगा घाटों का कायाकल्प कराया जाएगा। पर्यटन विभाग 41 करोड़ से यहां के कई घाटों की सूरत बदलेगा। काशी में बढ़ती पर्यटक संख्या के चलते बढ़ाई पर्यटन की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।

यूपी की योगी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काशी के लिए एक बार फिर खजाना खोल दिया है। काशी के घाटों को और भव्य बनाने की तैयारी है। इनमें ऐतिहासिक दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, रविदास घाट, नमो घाट के लिए पर्यटन विभाग ने 41.23 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें से 16 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की मानें तो वाराणसी के घाटों की दिव्यता आने वाले दिनों में और बढ़ेगी।
यूं तो काशी पहले से देश-दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र थी। मगर काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के निर्माण के बाद से यह आकर्षण काफी अधिक बढ़ गया है। बीते साल अयोध्या के बाद सर्वाधिक धार्मिक पर्यटक काशी ही पहुंचे थे। शिव के भक्तों के साथ ही काशी पर्यटकों की भी पहली पसंद रही है। अब काशी के गंगा घाटों को पर्यटन विकास की दृष्टि से और विकसित करने की तैयारी है।
इन घाटों पर विकसित होंगी पर्यटक सुविधाएं
दशाश्वमेध घाट जीर्णोद्धार और पर्यटन सुविधाओं के लिए लगभग 8.28 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृति की गई है, जिसमें 3 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। गोला से नमो घाट-पर्यटन सुविधाओं के लिए 06.18 करोड़ रुपये, जिनमें 02.50 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। अस्सी से संत रविदास घाट के जीर्णोद्धार एवं विकास के लिए 08.25 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 3 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
अस्सी घाट-पुनरोद्धार कार्यों के लिए लगभग 06.21 करोड़ के कार्यों की स्वीकृति दी गई है। इसमें से 2.50 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट-संपूर्ण मार्ग पर पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के लिए 6.15 करोड़ रुपये, जिनमें से 02.50 करोड़ रुपये जारी हुए हैं। दशाश्वमेध घाट से काशी विश्वनाथ मंदिर घाट के मध्य घाटों का जीर्णोद्धार तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 6.16 करोड़ रुपये, जिनमें से 02.50 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं।