youth sitting on a platform was attacked with an axe 26 people were threatened to be killed चबूतरे पर बैठे युवक पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला, 26 लोगों को मारने की धमकी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़youth sitting on a platform was attacked with an axe 26 people were threatened to be killed

चबूतरे पर बैठे युवक पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला, 26 लोगों को मारने की धमकी

शामली में घर के बाहर चबूतरे पर बैठे युवक पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर जान लेने की कोशिश की गई है। यहीं नहीं, परिवार के 26 लोगों को मारने की धमकी भी आरोपी युवक ने दी। मामला एक युवती से फोन पर बात करने के विवाद का बताया जा रहा है।

Yogesh Yadav चौसाना (शामली) संवाददाता।Sun, 27 April 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
चबूतरे पर बैठे युवक पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला, 26 लोगों को मारने की धमकी

शामली में झिंझाना क्षेत्र के गांव टोड़ा में युवती से फोन पर बात करने को लेकर विवाद में एक युवक ने घर के बाहर चबूतरे पर बैठे युवक पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। आरोपी ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई वार किए। गंभीर हालत में युवक को मेरठ रेफर कर दिया गया है। उधर, पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावर ने परिवार के 26 लोगों को मारने की धमकी भी दी है। घटना के बाद से गांव मे तनाव के हालात है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिस समय हमला हुआ एक बच्चा भी उसी चबूतरे पर बगल में बैठा था। संयोग से उसे चोट नहीं लगी है।

चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव टोड़ा निवासी लगभग 23 वर्षीय सरफराज व गांव के ही 24 वर्षीय गौतम के बीच युवती से फोन पर बातचीत करने को लेकर विवाद था। सरफराज दो दिन पहले ही गांव में आया था और मुख्य मार्ग की गली के कोने पर बने चबूतरे पर बैठा था। आरोप है कि इसी बीच गौतम कुल्हाड़ी लेकर आया और सरफराज पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। सरफराज ने खुद को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी वार करता गया। पूरी घटना पास मे लगे सीसीटीवी केमरे मे रिकॉर्ड हो गई। घटना के बाद से आरोपी गौतम मौके से फरार हो गया। पीड़ित को पीएचसी ऊन में भर्ती कराया गया। वहां से जिला अस्पताल फिर मेरठ रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:VIDEO: युवक को सरेराह पीटती रही पुलिस, छोड़ दो अंकल, छोड़ दो, कहती रही बेटी

26 लोगों का कत्ल करने की दी धमकी

घायल सरफराज की मां ने बताया कि प्राणघातक हमला करने के बाद हम लोग चीख पुकार सुनकर सरफराज को बचाने को भागे लेकिन हमलावकर के ऊपर खून सवार था। पीड़ित की मां का आरोप है कि हमलावर कुल्हाड़ी दिखाकर बोला कि अगर बचा सको तो बचा लो, मैं तुम्हारे 26 लोगों को मारूंगा। हालांकि पुलिस को दी तहरीर में यह आरोप नहीं लगाया है। वीडीयो को देखकर हर कोई सन्न है और गांव मे दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें:सपा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर करणी सेना का हमला, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त
ये भी पढ़ें:हमें दुख है कि वह फिर बच गया, सपा सांसद पर हमले के बाद बोले करणी सेना के ओकेंद्र

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना से दहशतजदा लोग अपने लोग अपने अपने घरो को चले गये और गांव मे सन्नाटा पसर गया। मौके से डायल 112 भी चली लगी तो थानाध्यक्ष ने उनके मौके से चले जाने पर नाराजगी जताई। एसएचओ जितेंद्र का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सुरक्षा के लिए पीड़ित के घर के आसपास दो पुलिसकर्मियों को तैनात कर दी गई है।