Alert issued on dengue guidelines for schools how many patients found in Uttarakhand डेंगू पर जारी अलर्ट-स्कूलों के लिए भी गाइडलाइन, उत्तराखंड में अभी तक कितने मिले मरीज?, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Alert issued on dengue guidelines for schools how many patients found in Uttarakhand

डेंगू पर जारी अलर्ट-स्कूलों के लिए भी गाइडलाइन, उत्तराखंड में अभी तक कितने मिले मरीज?

  • बच्चों को फुल स्लीव ड्रेस में बुलाने को लेकर स्कूलों को एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए। डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस आदेश के परिपालन के निर्देश दिए।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
डेंगू पर जारी अलर्ट-स्कूलों के लिए भी गाइडलाइन, उत्तराखंड में अभी तक कितने मिले मरीज?

उत्तराखंड में डेंगू को लेकर अलर्ट जारी किया है। देहरादून के बाद उधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में डेंगू का मरीज मिलने के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आया गया है। डेंगू की रोकथाम के लिए मास्टर प्लान भी बनाया गया है। अस्पतालों में बेडों को भी डेंगू मरीजों के लिए रिजर्व किया गया है। इसी के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है।

देहरादून डीएम सविन बंसल ने डेंगू को लेकर नगर निगम और डॉक्टरों को अलर्ट पर रहने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही बच्चों को फुल स्लीव ड्रेस में बुलाने को लेकर स्कूलों को एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए। डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस आदेश के परिपालन के निर्देश दिए।

डीएम सविन बंसल ने शनिवार को ऋषिपर्णा सभागार में डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा लार्वा सोर्स रिडक्शन, सर्विलांस हर घर का हरहाल में होना चाहिए। आशाओं को जिले से हम देंगे 1500 रुपये का अतिरिक्त बोनस देंगे। दून में ब्लड सेपरेटर दो से पांच किए जा रहे हैं। लार्वीसाईडिल स्प्रे के टैंक किए चौगुने पांच से 20 हो गए है। कोई नदी नाला चोक न दिखे, 15 मई तक निगम सभी नदी, नालों, नालियों की सफाई कराए।

अभी तक 23 मरीजों में हो चुकी डेंगू की पुष्टि

देहरादून में एक डेंगू मरीज भर्ती हुआ है। जिले में अब तक 23 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि हरबर्टपुर विकासनगर के एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है और मरीज की स्थिति सामान्य बनी है। 11 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और 12 ठीक हो चुके हैं। जिला प्रशासन को सक्रियता से काम करते हुए डेंगू पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

दून अस्पताल में ग्रुप बनाकर डेंगू से जंग

दून अस्पताल में डेंगू को लेकर पूरा सिस्टम तैयार हो गया है। समन्वय का अभाव न हो, इसलिए एक ग्रुप बना लिया गया है। एमएस डॉ आरएस बिष्ट ने बताया कि मेडिसिन, इमरजेंसी, पीडिया, माइक्रो, पैथोलॉजी और ब्लड बैंक की अहम भूमिका है।

सभी ग्रुप में मरीजों के स्टेट्स, किसी समस्या, बेड आदि को लेकर रिपोर्टिंग करेंगे। डेंगू नोडल वरिष्ठ फिजिशियन डॉ अंकुर पांडेय रिपोर्ट कंपाइल करेंगे और हर मरीज का डॉक्टरों से अपडेट लेकर रिपोर्ट एमएस और डीएमएस को करेंगे। बताया पूरे अस्पताल में फॉगिंग और सफाई पर जोर दिया जा रहा है।

उत्तराखंड के कुमाऊं में भी डेंगू की दस्तक

देहरादून में डेंगू के मामले मिलने के बाद अब कुमाऊं में भी इस बीमारी ने दस्तक दे दी है। ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर निवासी मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। उसका उपचार हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में चल रहा है। विशेषज्ञ के अनुसार इस बार अप्रैल में ही डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं।

एसटीएच के डॉक्टरों के मुताबिक बाजपुर निवासी 65 साल का एक व्यक्ति हेपेटाइटिस का शिकार है। परिजन उसे दो दिन पहले एसटीएच लेकर पहुंचे। उसे तेज बुखार और सिर दर्द की शिकायत थी।

डॉक्टरों को डेंगू का संदेह हुआ और मरीज की एलाइजा जांच कराई गई। जांच में मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि मरीज देहरादून में एक स्टोन क्रशर में नौकरी करता था। वहां ‌उसकी सेहत बिगड़ने पर उसे सहारनपुर के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे एसटीएच में भर्ती कराया। शुक्रवार को एसटीएच के नोडल अधिकारी डॉ. परमजीत सिंह ने बताया कि मरीज की हालत खतरे से बाहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।