जागेश्वर में उमड़े श्रद्धालु, बिजली व्यवस्था धराशाई
रविवार को जागेश्वर धाम में लगभग दस हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का आशीर्वाद लिया। बिजली की कटौती के कारण श्रद्धालुओं को कठिनाई का सामना करना पड़ा। शनिवार शाम से सभी होटल और होम स्टे भरे हुए थे। बिजली गुल...
जागेश्वर धाम में रविवार को करीब दस हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का आशीर्वाद लिया। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। वहीं, बिजली नहीं होने से श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार शाम से जागेश्वर, आरतोला, पनुवानौला, शौकियाथल सहित सभी होटल, होम स्टे और रिजॉर्ट पैक हो गए थे। इसके कारण कई श्रद्धालुओं को रात में अल्मोड़ा लौटना पड़ा। कुछ श्रद्धालुओं ने जागेश्वर के आसपास घरों में भी शरण ली। वहीं शनिवार अपराह्न करीब तीन बजे जागेश्वर सहित आसपास के दो ब्लॉक में बिजली गुल हो गई। इससे पूरे इलाके में अंधेरा छाया रहा। इनवर्टर भी ठप हो गए थे। हालांकि, ऊर्जा निगम की टीम ने देर रात आपूर्ति सुचारू करने में जुटी रही। देर रात करीब 12 बजे आपूर्ति सुचारू हो पाई, लेकिन रविवार सुबह पांच बजे जागेश्वर स्थित ट्रांसफार्मर में जोरदार धमका हो गया था। सूचना मिलते ही बिजली कर्मियों ने ट्रांसफार्मर दुरुस्त करने की कोशिश की, मगर उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। पिछले 24 घंटे से बिजली गुल होने से जागेश्वर में बीएसएनएल सेवा भी ध्वस्त हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।