Good Clinical Practices Training Program Enhances Research Ethics and Quality सुरक्षा निगरानी, नैतिक चुनौतियों से कराया अवगत, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsGood Clinical Practices Training Program Enhances Research Ethics and Quality

सुरक्षा निगरानी, नैतिक चुनौतियों से कराया अवगत

शनिवार को मेडिकल कॉलेज में ‘गुड क्लीनिकल प्रेक्टिसेज प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का आयोजन हुआ। इसमें चिकित्सीय अनुसंधान में नैतिकता और गुणवत्ता को सुदृढ़ करने पर चर्चा की गई। प्रतिभागियों को सुरक्षा निगरानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 26 April 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
सुरक्षा निगरानी, नैतिक चुनौतियों से कराया अवगत

मेडिकल कॉलेज में शनिवार को ‘गुड क्लीनिकल प्रेक्टिसेज प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में चिकित्सीय अनुसंधान में नैतिकता और गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाने पर चर्चा की गई। सुरक्षा निगरानी, नैतिक चुनौतियों आदि से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया। शनिवार को सोबन सिंह जीना गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च की आचार समिति की ओर से हुए कार्यक्रम में सूचित सहमति, अनुसंधान प्रोटोकॉल विकास, सुरक्षा निगरानी की जानकारी दी। साथ ही नैतिक चुनौतियों से भी अवगत कराया। सर्वोत्तम अनुसंधान प्रथाओं की भी जानकारी दी। प्रतिभागियों का परीक्षण भी किया गया। यहां सीएमओ डॉ. आरसी पंत, प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य एसएमसी हरदोई डॉ. जेबी गोगोई, डॉ. अजय आर्य, एमएस डॉ. अशोक कुमार, प्रो. जगत सिंह विष्ट, प्रो. वीके द्विवेदी, डॉ. मुकेश शुक्ला, डॉ. हेमंत कुमार दत्त, डॉ. उर्मिला पलड़िया, डॉ. पंकज कुमार वर्मा, डॉ. मकरंद सिंह, डॉ. सुषबन दास गुप्ता, डॉ. मनीष भट्ट, डॉ. अनिल पांडेय, डॉ. उषा रावत, डॉ. स्वेता, डॉ. मेघा पुनेठा, डॉ. डीसी पुनेरा, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. राहुल दुबे, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. प्रीत इंदर सिंह, डॉ. बीना, डॉ. आदित्य चौहान, डॉ. आशीष जैन आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।