Grand Welcome for Akhand Jyoti Yatra and Dev Kalash in Haridwar अखंड ज्योति के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsGrand Welcome for Akhand Jyoti Yatra and Dev Kalash in Haridwar

अखंड ज्योति के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़

हरिद्वार में शांतिकुंज से आई देव कलश और अखंड ज्योति यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। बाजार में अखंड ज्योति यात्रा निकाली गई और गंगा आरती घाट पर भजनों के साथ दर्शन किए गए। यह यात्रा शांतिकुंज की 100 वर्ष की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 6 May 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
अखंड ज्योति के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़

शांतिकुंज हरिद्वार से देव कलश और अखंड ज्योति यात्रा का मंगलवार को यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। पूरे बाजार में अखंड ज्योति यात्रा निकाली गई। गंगा आरती घाट पर भजनों के साथ गायत्री परिवार में अखंड ज्योति के दर्शन किए। शांतिकुंज में सौ साल से शुद्ध गाय के घी से जल रही अखंड ज्योति के प्रतीक के रूप में यह अखंड ज्योति यहाँ पहुंची। रथ में रखे देव कलश में सभी 24 तीर्थों का जल रखा गया है l रामगंगा आरती घाट में शांतिकुंज हरिद्वार से अखण्ड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने पर पहुंची। संपूर्ण भारतवर्ष में अखण्ड ज्योति कलश रथयात्रा माध्यम से घर-घर ज्योति पहुंचने का अभियान इस वर्ष किया जा रहा है।

साथ में आए हुए शांतिकुंज परिजनों का नगर पंचायत अध्यक्ष रेवती देवी, ब्लॉक प्रमुख किरन बिष्ट, लीला जोशी संगेला, डॉ मदन चौधरी, नृपेंद्र जोशी, गायत्री परिवार शाखा, क्षेत्र वासियों की ओर से स्वागत व अभिनंदन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।