रानीखेत में 11 से होगी कुमाऊं स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता
रानीखेत में ओपन टेनिस कुमाऊं कप प्रतियोगिता 11 अप्रैल से शुरू होगी। इसमें 53 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें सबसे कम उम्र के 17 वर्षीय मानस तिवारी और सबसे अधिक उम्र के 78 वर्षीय जीएल साह शामिल हैं।...
रानीखेत। रानीखेत में ओपन टेनिस कुमाऊं कप प्रतियोगिता 11 अप्रैल से शुरू होगी। दो दिनी प्रतियोगिता का उद्घाटन केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर एसके यादव और एसएसबी डीआईजी डॉ. ओबी सिंह करेंगे। प्रतियोगिता दो वर्गों में खेली जाएगी। इसमें ओपन और 60 वर्ष की आयु से ऊपर खिलाड़ी भाग लेंगे। रानीखेत, नैनीताल, रुद्रपुर, हल्द्वानी, रामनगर की टीमों के कुल 53 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता में सबसे कम 17 वर्ष के रामनगर निवासी मानस तिवारी जबकि सबसे अधिक 78 वर्ष के वरिष्ठ खिलाड़ी और पूर्व क्रीड़ा अधिकारी नैनीताल जीएल साह भाग लेंगे। आयोजन के लिए केआरसी, एसएसबी, हैड़ाखान ट्रस्ट, छावनी परिषद, होटल एसोसिएशन रानीखेत सहित तमाम संस्थान सहयोग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के निदेशक सुमित गोयल (उपाध्यक्ष उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन) ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्नल राजेंद्र सिंह मेहता, पूर्व आयकर आयुक्त डीएस रावत, हेम पांडेय आदि भी भाग लेंगे। समापन 13 अप्रेल को होगा। निर्णायक डॉ महीराज माहरा, ललित बिष्ट होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।