Photographer Drowns in Ramganga River During Wedding Photoshoot in Marchula दिल्ली से आए फोटोग्राफर की रामगंगा में डूबने से मौत, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsPhotographer Drowns in Ramganga River During Wedding Photoshoot in Marchula

दिल्ली से आए फोटोग्राफर की रामगंगा में डूबने से मौत

दिल्ली से शादी के फोटोशूट के लिए आए एक फोटोग्राफर करन मेहता की रामगंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। 23 वर्षीय करन अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था, जहां वह गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाया। शव को पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 29 April 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली से आए फोटोग्राफर की रामगंगा में डूबने से मौत

दिल्ली से शादी के लिए फोटोशूट को आए एक फोटोग्राफर की मंगलवार को मरचूला स्थित रामगंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से 12 लोगों का दल मरचूला के सलूना रिजॉर्ट में शादी समारोह के लिए फोटोशूट इवेंट के लिए आया हुआ था। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे 23 वर्षीय करन मेहता पुत्र रायएकवाल सिंह मेहता निवासी इंदिरा कैंप बेगमपुर मालवीय नगर, 33 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार शर्मा पुत्र नंदकिशोर शर्मा निवासी डीडीए कॉलोनी, 37 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र चंद्रशेखर राय निवासी डीडीए कॉलोनी, 18 वर्षीय मंथन पुत्र राकेश निवासी सुल्तानपुरी नॉर्थ वेस्ट और 23 वर्षीय करन उप्पल पुत्र यशपाल निवासी राजा पार्क रानीबाग दिल्ली नहाने के लिए रामगंगा नदी में उतर गए। नहाने के दौरान 23 साल का करन मेहता नदी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाया। देखते ही देखते वह डूबने लगा। साथियों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से करन के शव को बाहर निकाला। सल्ट थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया की शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों घटना की सूचना दे दी गई है।

कोसी में भी हो चुकी है पर्यटक की मौत

कुछ दिनों पूर्व ही हवालबाग हवालबाग के महतगांव में कोसी नदी में नहाते समय मोहाली, पंजाब का 28 वर्षीय युवक मनीष कुमार डूबकर मर गया था। वह भी दोस्तों के साथ अल्मोड़ा घूमने आया था। मनीष का संतुलन बिगड़ने से वह गहरे पानी में चला गया था। बताया गया कि मृतक पर्यटक नहाने के दौरान फोटो खिंचवा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।