अल्मोड़ा के तीन ब्लॉकों में 17 घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप
स्याल्दे, भिकियासैंण और सल्ट में बारिश से आपूर्ति बाधित स्याल्दे, भिकियासैंण और सल्ट में बारिश से आपूर्ति बाधित स्याल्दे, भिकियासैंण और सल्ट में बारिश

सल्ट, संवाददाता। स्याल्दे, भिकियासैंण और सल्ट ब्लॉक में बारिश व ओलावृष्टि से 17 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। आपूर्ति बाधित होने से एक लाख से अधिक लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ा। 17 घंटे बाद आपूर्ति होने पर भी बिजली की आंख मिचौली ने लोगों को काफी परेशान किया। बुधवार शाम विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हुई। इससे लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। बुधवार शाम करीब पांच बजे बारिश और ओलावृष्टि से सल्ट, स्याल्दे और भिकियासैंण तीनों ब्लॉकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। बिजली आपूर्ति ठप होने से तीनों ब्लॉकों में रह रही एक लाख से भी अधिक की आबादी को परेशानी से जूझना पड़ा। पूरी रात लोगों को अंधेरे में बितानी पड़ी। वहीं, लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी शोपीस बनकर रह गए। मोबाइल फोनों की बैटरी भी डाउन हो गई। गुरुवार सुबह दस बजे जाकर ऊर्जा निगम की ओर से लाइन में आई खराबी को ठीक किया जा सका। तब जाकर बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी, लेकिन इसके बाद भी दिन भर बिजली की आंख मिचोली चलती रही। इस कारण भी लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ा।
अकेले सल्ट में दो सौ गांवों की बिजली गुल
केवल सल्ट में ही दो सौ से भी अधिक गांवों और तोकों की बिजली 17 घंटे तक पूरी तरह गुल रही। 20 हजार से भी अधिक लोग बिजली आपूर्ति नहीं होने से परेशानियों से जूझे। मरचूला, मौलेखाल, शशिखाल, बांगीधार, जसपुर, मैणाकोट, देवीखाल, भैरंगखाल, रथखाल, मानिला, झिमार, डोटियाल, पैसिया, रणथमल, कालीगांव आदि में आपूर्ति ठप रही।
अल्मोड़ा में भी आपूर्ति बाधित
अल्मोड़ा। बारिश व ओलावृष्टि से शीतलाखेत फीडर से आने वाली लाइन टूट गई थी। लाइन टूटने से तलाड़ सनार, पहल, मनोज विहार, आदर्श कॉलोनी, पौंधार, सरकार की आली, खोल्टा आदि जगहों पर बुधवार शाम ही आपूर्ति बाधित हो गई थी। करीब 23 घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। 23 घंटे तक आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ा। ग्रामीण आनंद कनवाल, विनोद कनवाल, अर्जुन सिंह, चंदन सिंह, जोगा सिंह, महेंद्र सिंह, कुंदन सिंह आदि का कहना है कि शीतलाखेत फीडर से होने के कारण कई बार उन्हें बिजली संकट से जूझना पड़ता है। उन्होंने इस क्षेत्र की लाइन कोसी फीडर से करने की मांग की है। वहीं, ऊर्जा निगम के जेई प्रमोद सिंह मेर ने बताया कि लाइन को ठीक कर शाम साढ़े पांच बजे आपूर्ति सुचारू कर दी गई थी।
33 केवीए लाइन में भिकियासैंण डिविजन से ही आपूर्ति बंद हो गई थी। लाइन को ठीक कर दिया गया था। भिकियासैंण डिविजन से आपूर्ति मिलने पर बिजली सुचारु कर दी गई थी।
- तसनीफ अनवर, उपखंड अधिकारी शशिखाल बिजली घर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।