अपनी ही लापरवाही का खामियाजा भुगतेंगे एसएसजे के छात्र
एसएसजे विवि के 3766 छात्रों ने दोबारा मौका मिलने के बावजूद परीक्षा फार्म नहीं भरा है। यदि पोर्टल फिर से नहीं खुला, तो ये छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। विवि ने छात्रों को लेट फीस के साथ...

दोबारा मौका मिलने के बाद भी एसएसजे विवि के 3766 छात्रों ने परीक्षा फार्म नहीं भरा है। ऐसे में छात्रों को अपनी ही लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अगर पोर्टल नहीं खुला तो छात्र परीक्षा देने से भी वंचित रह सकते हैं। एसएसजे विवि में मई में सम सेमेस्टर परीक्षाओं के होने की संभावना है। इसके लिए विवि तैयारियों में लगा हुआ है। छात्र समय से परीक्षा फार्म भर लें और उनके सत्यापन में दिक्कतें न आए, इसके लिए विवि की ओर से पहले ही पोर्टल खोल दिया गया था। समर्थ पोर्टल पर स्नातक और स्नातकोत्तर द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों के परीक्षा फार्म भरे गए। पहले विवि की ओर से फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल रखी गई थी, लेकिन कई छात्रों ने परीक्षा फार्म नहीं भरा था। इस कारण विवि ने छात्र-छात्राओं को फार्म भरने का एक और मौका दिया और 26 अप्रैल तक पोर्टल खोला। इसके बावजूद छात्रों की ओर से परीक्षा शुल्क के भुगतान में लापरवाही बरती गई है। विवि प्रशासन के अनुसार समर्थ पोर्टल में कुल 22650 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 18884 ने ही परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है। बाकी 3766 छात्रों ने दोबारा पोर्टल खुलने के बाद भी परीक्षा फार्म भरने में लापरवाही बरती। ऐसे में अगर फिर से पोर्टल नहीं खुलता है तो छात्रों को परीक्षा देने से भी वंचित रहना पड़ सकता है।
लेट फीस के साथ मौका देने की संभावना
विवि में परीक्षा फार्म नहीं भरने वाले छात्रों की संख्या काफी अधिक है। इस कारण छात्रों को एक और मौका मिलने की संभावना है। विवि प्रशासन के अनुसार, छात्रों को फिर से मौका दिया जाएगा, लेकिन उन्हें लेट फीस का भुगतान करना होगा। वहीं, छात्रों ने भी विवि प्रशासन से फिर से पोर्टल खोलने की मांग की है।
दोबारा तिथि बढ़ाने के बाद भी कई छात्रों ने परीक्षा फार्म नहीं भरा है। छात्र परीक्षा से वंचित ना हों इसके लिए विवि की ओर से लेट फीस के साथ परीक्षा फार्म भरने का मौका दिया जा सकता है।
- डॉ. पारस नेगी, सहायक नोडल अधिकारी समर्थ एसएसजे विवि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।