Baba Kedarnath Panchmukhi Chal Vigraha Doli departs Kedarnath Dham open 2 May 2025 बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली रवाना, केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे; VIDEO, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Baba Kedarnath Panchmukhi Chal Vigraha Doli departs Kedarnath Dham open 2 May 2025

बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली रवाना, केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे; VIDEO

सदियों से चली आ रही परम्परा के अनुसार भगवान केदारनाथ की यात्रा शुरू होने से पहले बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल होते हैं।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागMon, 28 April 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली रवाना, केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे; VIDEO

बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर गई है। सोमवार सुबह डोली पहले पड़ाव में गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर में विश्राम करेगी।

बता दें 2 मई को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों के दर्शनार्थ हेतु सुबह 7:00 बजे खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट खोलने से पहले मंदिर को फूलों से सजाया गया है।

केदारनाथ यात्रा को लेकर भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली सोमवार को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर गई है। पहले पैदल पड़ाव में डोली गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर में विश्राम करेगी।

बता दें कि सदियों से चली आ रही परम्परा के अनुसार भगवान केदारनाथ की यात्रा शुरू होने से पहले बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल होते हैं। यह डोली यात्रा अनेक पड़ावों से होते हुए केदारनाथ धाम पहुंचेगी।

जहां विधि विधान के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव‌ मूर्ति को रावल भीमाशंकर लिंग सहित विशिष्ट अतिथियों एवं बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कराया।

इससे पहले पंचमुखी उत्सव मूर्ति को को पंच स्नान करवाया गया तथा डोली में विराजमान कर साज-सज्जा की गयी थी इस अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को भब्यरूप से फूलों से सजाया गया था और बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन दर्शन को पहुंचे।

विदित हो कि केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7 बजे खोले जाएंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 30 मई को खुलेंगे।

चारधाम के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत चारों धामों के लिए आज 28 अप्रैल को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। हरिद्वार, ऋषिकेश, डोईवाला आदि इलाकों में तीर्थ यात्रियों का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।

आपको बता दें कि चारधाम यात्रा पर जाने से पहले तीर्थ यात्रियों को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है। हरिद्वार में विकलांगों, वरिष्ठ नागरिकों और विदेशी नागरिकों के लिए विशेष पंजीकरण काउंटर बनाए गए हैं। पर्यटन विभाग की ओर से 20 काउंटर बनाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।