दिखावे का डंपिंग जोन, मलबा फेंका गधेरों में
कांडा में विकास कार्य के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही से स्थिति बिगड़ रही है। सड़क का मलबा नालियों और खेतों में डाला जा रहा है, जिससे बारिश में लोगों के घरों...
कांडा, संवाददाता सरकार विकास के नाम पर क्षेत्र में करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही के कारण यह विकास विनाश को दावत दे रहा है। दिखावे के डंपिंग जोन बनाए गए हैं, लेकिन सड़क का मलबा नालियों व खेतों में डाला जा रहा है। बारिश के दिनों में यही मलबा लोगों के घरों व खेतों तक पहुंचने का खतरा बना गया है। लोगों ने विभाग से इस पर रोक लगाने की मांग की है।
मालूम हो कि इन दिनों कांडा-धपोलासेरा-सानीउडयार सड़क में कटान का कार्य चल रहा है। कटान के कार्य में निकला मलबा सानीउडयार सिमकुना के गधेरों में डाला जा रहा हैं, जबकि मलबा निस्तरण के लिए पहले से डंपिंग जोन बनाए गए थे। इन जोनों में मलबा डालने के बजाए गधेरों, रास्तों तथा लोगों के खेतों में इस मलबे को डाला जा रहा है। कांडा स्टेशन से पस्टयारी तक जगह-जगह घास के खेतों व गधेरों में डाला जा रहा है, जिससे गांवों के पेयजल स्रोतों सहित गांव के उपजाऊ खेतों में ये मलबा बारिश के दौरान जाएगा। लोगों ने विभाग से समस्या के समाधान की मांग की है। यहां सहायक अभियंता ओम प्रकाश गोवस्वामी ने बताया ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए हैं कि जहां जहां डम्पिंग जोन तय है वहां के अलावा कहीं भी मलबा न डालें। यदि भविष्य में इस तरह की शिकायत मिली तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।