No Addiction Only Employment Public Campaign Launched in Garhwal Mandal नशा नहीं, रोजगार दो अभियान दल गढ़वाल रवाना, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsNo Addiction Only Employment Public Campaign Launched in Garhwal Mandal

नशा नहीं, रोजगार दो अभियान दल गढ़वाल रवाना

नशा नहीं रोज़गार दो जन अभियान गढ़वाल मंडल के लिए रवाना हो गया है। अभियान में कहा गया कि उत्तराखंड सरकार नशे का प्रचार कर रही है, जिससे राज्य की पहचान को खतरा है। पीसी तिवारी के नेतृत्व में जनसंपर्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 28 March 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
नशा नहीं, रोजगार दो अभियान दल गढ़वाल रवाना

नशा नहीं रोज़गार दो जन अभियान यहां से गढ़वाल मंडल को रवाना हो गया है। दल ने जगह-जगह जनसंपर्क तथा गोष्ठियां आयोजित कीं। कहा कि प्रदेश सरकार गांव-गांव तक नशे का प्रचार कर उत्तराखंड की अस्मिता को खोखला कर रही है, जिसके विरुद्ध जनता को एकजुट होने की आवश्यकता है। अभियान के संयोजक पीसी तिवारी के नेतृत्व में अभियान शुक्रवार को अभियान दल गढ़वाल मंडल को रवाना हो गया है। रवांईखाल, फटगली, गागरीगोल, गरुड़, सिरकोट तथा ग्वालदम में जनसंपर्क किया। कहा कि शराब पीने वाला परिवार का दुश्मन है, जो शराब बेचता है, वह समाज का दुश्मन है, इन्हें हम पहचानते हैं। हमें उसे पहचानना है, जो नशा बिकवाता है। हमें उस राष्ट्र के दुश्मन की पहचान करनी है। उत्तराखंड की अवधारणा को नष्ट किया जा रहा है। यूसीसी नहीं चाहिए, पहले रोज़गार है। राजनीति दल यह गारंटी लें कि कोई भी पार्टी अपने चुनाव प्रचार के दौरान शराब नहीं बांटेगी। अभियान दल में हीरा देवी, दिनेश उपाध्याय, डा. भीम सिंह मनकोटी, उछास की भावना पांडे, महीप किशोर आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।