पानी के लिए पुड़कुनी के ग्रामीणाों का प्रदर्शन
बागेश्वर के कपकोट तहसील के पुड़कुनी गांव के लोगों ने पेयजल संकट को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले वर्ष आई आपदा से पेयजल योजना ध्वस्त हो गई है और अस्थायी व्यवस्था भी...

बागेश्वर, संवाददाता पीने के पानी के लिए कपकोट तहसील के पुड़कुनी गांव के लोगों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि योजना से 30 परिवार व दो स्कूल जुड़ें है। अब पानी के अभाव में सभी लोग परेशान हैं। यदि योजना से जल्द पानी की आपूर्ति नहीं की गई तो ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय के बाद धरना देंगे।
तारा सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण सोमवार को वाहनों में बैठकर जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि गत वर्ष आपदा से उनकी गांव में बनी पेयजल योजना ध्व्सत हो गई। उसके बाद विभाग ने अस्थायी व्यवस्था की। योजना से बने चैंबर पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। योजना से गांव के 30 परिवार व एक जूनियर हाईस्कूल तथा एक प्राथमिक विद्यालय जुड़ा है। पानी के अभाव में इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी परेशान हैं। विभाग ने आपदा के तहत स्टीमेट भेजा है, लेकिन एक साल हाने केो है आज तक स्टीमेट पास नहीं हो पाया है। इस कारण योजना नहीं बन पा री है। उन्होंने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। इस मौके पर बिशन लोबियाल, इंद्र सिंह, रतन सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।