Taxi Driver Penalized for Overloading Passengers in Bageshwar Police Crackdown on Traffic Violations मानक से अधिक सवारी बैठाने पर वाहन सीज, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsTaxi Driver Penalized for Overloading Passengers in Bageshwar Police Crackdown on Traffic Violations

मानक से अधिक सवारी बैठाने पर वाहन सीज

बागेश्वर में एक टैक्सी चालक को क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर दंडित किया गया। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया और डीएल निरस्त करने की संस्तुति की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नियमों का उल्लंघन करने वालों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 15 April 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on
मानक से अधिक सवारी बैठाने पर वाहन सीज

बागेश्वर, संवाददाता मानक से अधिक सवारी बैठाना एक टैक्सी चालक को भारी पड़ गया। पुलिस ने वाहन सीज कर डीएल निरस्त करने की संस्तुति एआरटीओ कार्यालय को भेजी है। जिले में नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस ने 70 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। अराजक तत्वों/मनचलों पर लगाम लगाने व यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन (ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, मोबाइल का प्रयोग करना, बिना रिफ्लेक्टर, बिना नम्बर प्लेट/दोषपूर्ण नम्बर प्लेट, बिना हेलमेट) वाले व सार्वजनिक स्थलों/ धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर गन्दगी करने व हुड़दंग करने वाले कुल 70 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्यवाही की गई। एसआई जीवन सामन्त थाना कपकोट द्वारा शामा बैंड के पास दौराने वाहन चेकिंग के वाहन संख्या यूके- 02- टीए-2671 को क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर वाहन को सीज कर डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई। उक्त वाहन में सवार यात्रियों को सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य वाहन में बैठाकर उनके गंतव्य को भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।