दो-दो मुट्ठी चावल ऑफिस लेकर आएं नहीं तो...उत्तराखंड के चंपावत में क्यों जारी हुआ आदेश?
एनएच खंड लोनिवि लोहाघाट के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने लिखा है कि इस कार्यालय के अपर सहायक अभियंता जय प्रकाश की सेवा पुस्तिका अधिष्ठान सहायक प्रथम की अलमारी से खो गई है।

राजनीति से जुड़े लोगों का धर्मस्थलों पर जाकर न्याय के लिए अर्जी लगाना तो आम बात है, लेकिन इस बार एक सरकारी अफसर ने इन्हें भी पीछे छोड़ दिया है। उत्तराखंड के चंपावत जिले में विभाग के एक अपर सहायक अभियंता की सेवा पुस्तिका कार्यालय से गायब होने को इन अधिशासी अभियंता ने मानवीय लापरवाही न मानते हुए इसे दैवीय दिक्कत माना है।
इसके लिए उन्होंने कार्यालय स्टाफ के लिए बाकायदा लिखित आदेश कर घर से दो-दो मुट्ठी चावल लाने का अजब फरमान जारी किया है। उनका मानना है कि यह चावल धर्मस्थल पर अर्पित करने से देवता न्याय करेंगे। दरअसल, यह मामला लोक निर्माण विभाग के एनएच खंड लोहाघाट कार्यालय से जुड़ा हुआ है।
इस कार्यालय के एक अपर सहायक अभियंता की सेवा पुस्तिका कार्यालय से गायब हो गई है। काफी खोजबीन के बाद भी अभियंता की सेवा पुस्तिका नहीं मिल पाई है। इसके बाद इस कार्यालय के प्रभारी बतौर अधिशासी अभियंता ने 16 मई को बाकायदा एक कार्यालय आदेश जारी किया है।
इसमें उन्होंने कार्यालय के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को 17 मई को घर से दो-दो मुट्ठी चावल लाकर कार्यालय में उपस्थित होने का अजब फरमान जारी किया है। कार्यालय आदेश संख्या 836 में एनएच खंड लोनिवि लोहाघाट के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने लिखा है कि इस कार्यालय के अपर सहायक अभियंता जय प्रकाश की सेवा पुस्तिका अधिष्ठान सहायक प्रथम की अलमारी से खो गई है।
काफी खोजबीन के बाद भी सेवा पुस्तिका नहीं मिल पा रही है। इस वजह से अधिष्ठान सहायक और अपर सहायक अभियंता मानसिक रूप से परेशान हैं। आदेश में अधिशासी अभियंता आगे लिखते हैं कि उक्त अधिकारी की सेवा पुस्तिका नहीं मिलने पर विचार आया कि कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारियों से दैवीय आस्था के अनुसार अपने-अपने घर से दो-दो मुठ्ठी चावल मंगा कर किसी मंदिर में देवता को अर्पित किए जाएं।
अधिशासी अभियंता का मानना है कि ऐसा करने से देवता मानसिक रूप से परेशान अपर सहायक अभियंता के साथ न्याय करेंगे। कार्यालय आदेश में अधिशासी अभियंता ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से 17 मई को अपने कार्यालय में घर से लाए दो-दो मुट्ठी चावल जमा करने को कहा है।
एनएच खंड के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार कहते हैं कि इस कार्यालय में कार्यरत अपर सहायक अभियंता की सेवा पुस्तिका खो गई है। काफी ढूंढने के बाद भी पुस्तिका नहीं मिल सकी है। कार्यालय स्टाफ के लोग घर से चावल लाकर मंदिर में अर्पित करने का प्रस्ताव लेकर मेरे पास आए थे। फिलहाल इस प्रस्ताव को स्थगित कर दिया है।
मानवीय गलती पर पर्दा, दैवीय युक्ति का सहारा
इस मामले की सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा है। लोगों का कहना है कि किसी सरकारी कार्यालय से किसी कर्मचारी या अधिकारी की सेवा पुस्तिका जैसा अहम दस्तावेज अलमारी से गायब हो जाना, सीधे-सीधे मानवीय गलती का मामला बनता है।
लेकिन एनएच खंड लोनिवि, लोहाघाट के अधिशासी अभियंता कार्यालय में ऐसा नहीं माना गया है। पढ़ाई-लिखाई के बाद इस पर पर पहुंचे अधिकारी इस मामले में पुलिस कार्रवाई की बजाय इसके किसी मंदिर में पूरे स्टाफ से चावल मंगाकर देवता को अर्पित करने को तरजीह दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।