Preparations for Char Dham Yatra Safety Guidelines Issued for Taxi Operators क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsPreparations for Char Dham Yatra Safety Guidelines Issued for Taxi Operators

क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं

चारधाम यात्रा की तैयारियों के तहत, कर्णप्रयाग में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट ने टैक्सी यूनियन के सदस्यों को ओवरलोडिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाने और पार्किंग नियमों के पालन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीWed, 23 April 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं

आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर कोतवाली कर्णप्रयाग प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट ने टैक्सी/मैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, संचालकों, चालकों और वाहन स्वामियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में कहा गया कि वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं। ओवरलोडिंग सुरक्षा के लिए खतरा है और कानूनी रूप से दंडनीय है। शराब पीकर वाहन न चलाएं। शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वाहनों को निर्धारित टैक्सी प्वाइंट पर ही पार्किंग करें। कस्बे में प्रवेश से पूर्व किराया ले लें ताकि बीच बाजार में किराया लेते समय अनावश्यक रूप से वाहन खड़े करने और जाम की स्थिति उत्पन्न होने से बचा जा सकेगा। उमा देवी तिराहे से प्रेमनगर तक किसी भी निजी वाहन को प्रातः 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक सड़क किनारे पार्क करने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। सभी चालकों व स्वामियों से इन निर्देशों का पालन करने और चारधाम यात्रा को सफल एवं सुरक्षित बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। कहा, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।