नए अतिथि शिक्षकों की तैनाती पर नाराजगी
अतिथि शिक्षक संगठन ने नए अतिथि शिक्षकों की भर्ती पर नाराजगी जताई है। संगठन के जिलाध्यक्ष सुभाष गोस्वामी ने कहा कि पिछले दस वर्षों से अतिथि शिक्षक दुर्गम विद्यालयों में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सरकार...

अतिथि शिक्षक संगठन ने नए अतिथि शिक्षकों की भर्ती करने पर नाराजगी जताई है। यहां हुई बैठक में संगठन जिलाध्यक्ष सुभाष गोस्वामी ने कहा कि बीते दस साल से अतिथि शिक्षक अतिदुर्गम विद्यालयों में सेवाएं देकर छात्र-छात्राओं का भविष्य संवार रहे हैं। कहा कि सरकार एक ओर जहां नए अतिथि शिक्षकों की भर्ती निकालकर वाहवाली लूट रही है। वहीं पुराने अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश के मानदेय से भी वंचित कर दिया है। बैठक में बसंत बोहरा, राजेंद्र अधिकारी, मोहन चिलकोटी, नवीन पुनेठा, ज्योत्सना बोहरा, कविता ढेक, गीता बोहरा, हिमांशु गड़कोटी, हरीश भट्ट ने मानदेय को बढ़ाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।