पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी
पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी है। गर्मी के कारण अधिकतर श्रद्धालु रात में माता पूर्णागिरि के दर्शन कर रहे हैं। दूर-दूर से आए भक्त लाइन में लगकर दर्शन कर रहे हैं। मंदिर समिति ने भीड़...
पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी है। यहां दिन में गर्मी बढ़ने लगी है। इस वजह से अधिकतर श्रद्धालु रात में मां पूर्णागिरि के दर्शन कर रहे हैं। मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। गर्मी होने की वजह से अधिकतर श्रद्धालु रात में दर्शन करना पसंद कर रहे हैं। दूर-दूर से आए श्रद्धालु लाइन में लगकर माता के दर्शन कर रहे हैं। बुधवार सुबह से श्रद्धालु रेल, बस और निजी वाहनों से मां पूर्णागिरि के दर्शन करने पहुंचे। ककराली गेट से लेकर मुख्य मंदिर तक श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहा। इधर शारदा घाट में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी और उपाध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि अधिकतर श्रद्धालु रात में आवाजाही कर रहे हैं। बताया कि भीड़ नियंत्रित करने के लिए मंदिर समिति ने स्वयं सेवकों की तैनाती की है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि की अष्टमी से दशमी के बीच श्रद्धालुओं की संख्या में और अधिक बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।