Pilgrims Flock to Purnagiri Temple Amid Rising Heat During Festival पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsPilgrims Flock to Purnagiri Temple Amid Rising Heat During Festival

पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी

पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी है। गर्मी के कारण अधिकतर श्रद्धालु रात में माता पूर्णागिरि के दर्शन कर रहे हैं। दूर-दूर से आए भक्त लाइन में लगकर दर्शन कर रहे हैं। मंदिर समिति ने भीड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतWed, 2 April 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी

पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी है। यहां दिन में गर्मी बढ़ने लगी है। इस वजह से अधिकतर श्रद्धालु रात में मां पूर्णागिरि के दर्शन कर रहे हैं। मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। गर्मी होने की वजह से अधिकतर श्रद्धालु रात में दर्शन करना पसंद कर रहे हैं। दूर-दूर से आए श्रद्धालु लाइन में लगकर माता के दर्शन कर रहे हैं। बुधवार सुबह से श्रद्धालु रेल, बस और निजी वाहनों से मां पूर्णागिरि के दर्शन करने पहुंचे। ककराली गेट से लेकर मुख्य मंदिर तक श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहा। इधर शारदा घाट में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी और उपाध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि अधिकतर श्रद्धालु रात में आवाजाही कर रहे हैं। बताया कि भीड़ नियंत्रित करने के लिए मंदिर समिति ने स्वयं सेवकों की तैनाती की है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि की अष्टमी से दशमी के बीच श्रद्धालुओं की संख्या में और अधिक बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।