Protests Against DDA in Almora Demand Immediate Removal डीडीए के खिलाफ जताया आक्रोश, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsProtests Against DDA in Almora Demand Immediate Removal

डीडीए के खिलाफ जताया आक्रोश

अल्मोड़ा में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने डीडीए के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि डीडीए के कारण गरीब जनता को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले सात सालों से समिति लगातार डीडीए...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 8 April 2025 01:29 PM
share Share
Follow Us on
डीडीए के खिलाफ जताया आक्रोश

अल्मोड़ा, संवाददाता। डीडीए के विरोध में मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर जल्द डीडीए हटाने की मांग की। कहा कि डीडीए लगने के बाद से गरीब जनता को मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। मंगलवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि डीडीए लगने के बाद से लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं। भवन बनाने में उन्हें कई चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है। कई विभागों से उन्हें एनओसी लेनी पड़ रही है। वहीं, नगर निगम की आय को भी इसने कम कर दिया है। कहा कि पिछले सात सालों से भी अधिक समय से सर्वदलीय संघर्ष समिति डीडीए के विरोध में प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से डीडीए नहीं हटाया जा सका है। यहां पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, हेम चंद्र तिवारी, ललित मोहन पंत, शहाबुद्दीन, प्रताप सिंह सत्याल, प्रतेश कुमार पांडे, रोबिन मनोज भंडारी,लक्ष्मण सिंह ऐठानी, अख्तर हुसैन, महेश चंद्र आर्या आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।