Man Fined 4 25 Lakh for Hugging German Chancellor Olaf Scholz at Airport चलते-चलते : गले लगाने पर 4.6 लाख रुपये का जुर्माना , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMan Fined 4 25 Lakh for Hugging German Chancellor Olaf Scholz at Airport

चलते-चलते : गले लगाने पर 4.6 लाख रुपये का जुर्माना

एक व्यक्ति ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्ज को गले लगाया, जिसके लिए उसे लगभग 4.25 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। घटना तब हुई जब शॉल्ज बर्लिन लौट रहे थे। व्यक्ति नशे में था और सुरक्षा काफिल में शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 April 2025 01:30 PM
share Share
Follow Us on
चलते-चलते : गले लगाने पर 4.6 लाख रुपये का जुर्माना

म्यूनिख, एजेंसी। एक व्यक्ति ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्ज को गले लगाया और उसे इसके बदले में लगभग करीब 4.25 लाख रुपये का का जुर्माना भरना पड़ा।

शॉल्ज फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट से बर्लिन लौट रहे थे।

जब शॉल्ज अपना विमान पकड़ने जा रहे थे, तब 50 साल का आदमी अपनी कार से उतरा। शॉल्ज के सुरक्षा काफिल में शामिल हुआ और उनके पास गया, हाथ मिलाया और गले भी लगा लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया। वह व्यक्ति नशे में था और दो दिन से पार्टी कर रहा था।

कोर्ट में उस आदमी ने कहा कि उसने नशे में यह गलती कर दी और वह बस औरों की तरह शॉल्ज को स्नेह से विदाई दे रहा था। उसने माफी भी मांगी और वादा किया कि आगे से ऐसा नहीं करेगा। कोर्ट ने उसे ड्रग्स लेकर गाड़ी चलाने और बिना इजाजत एयरपोर्ट पर घुसने के जुर्म में जुर्माना लगाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।