उत्तराखंड में होली से बारिश-बर्फबारी के आसार; IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, जानिए डेट और लोकेशन
- इस कारण कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी देखने को मिलने की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। जानिए मौसम की डिटेल।

उत्तराखंड में मौसम के मिजाज बदलने लगे हैं। राज्य में आज 14 मार्च यानी होली के दिन से 17 मार्च तक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इस कारण कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी देखने को मिलने की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। जानिए मौसम की डिटेल।
50-60 किमी/घंटा की रफ्तार वाली हवाएं
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 14 मार्च को देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। पहाड़ी इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। 3200 मीटर से अधिक ऊंचे इलाकों में बर्फबारी संभाव है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होगी। बाकी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव है।
जानिए 14, 15 और 16 मार्च का हाल
मौसम विभाग ने राज्य में तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 14, 15 और 16 मार्च को कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ-साथ बिजली चमकने की संभावना बन रही है। कुछ इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। ऐसी स्थितियां उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और हरिद्वार में बनती दिख रही है।
जानिए 16 मार्च की बर्फबारी के बाद का हाल
16 मार्च को भारी बर्फबारी के आसार हैं। इसके चलते 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कें बंद संभावना है। वहीं 17 और 18 मार्च के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। राजधानी देहरादून में आज कुछ जगहों पर बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बाकी तीन दिन बाद यहां भी मौसम शुष्क होने का अनुमान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।